डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. डूंगरपुर जिला कोरोना पॉजिटिव के मामले में टॉप 5 में शामिल हैं. जिले में होली के बाद रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और रोज नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 340 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक व गांवों से हैं.
रिपोर्ट के अनुसार जिले में सर्वाधिक 89 केस सागवाड़ा ब्लॉक से आए हैं, जो ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से हैं. इसके अलावा सागवाड़ा शहर से 15, आसपुर ब्लॉक से 13, बिछीवाड़ा ब्लॉक से 66, डूंगरपुर ब्लॉक से 57, सीमलवाड़ा से 48 और डूंगरपुर शहर से 50 नए पॉजिटिव केस आए हैं. इसके अलावा कोरोना की वजह से जिले में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कल 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना जिस तरह से नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. यह प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार से लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है. डूंगरपुर नगर परिषद में 5 वार्ड सहित जिले के विभिन्न गांवों में भी कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार से लेकर प्रशासन जागरूकता का संदेश दे रहा है. वहीं वेक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.