ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 3322 स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक और असहाय लोगों के लिए मिला 33 करोड़ का बजट, एक-एक हजार रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद

गहलोत सरकार आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए मदद की घोषणा की है. इसके तहत डूंगरपुर में 3,322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 33 लाख 22 हजार का बजट आवंटित किया है.

Dungarpur Hindi News, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सरकार की सौगात
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:26 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना महामारी में बेरोजगारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए गहलोत सरकार ने अच्छी पहल की है. सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वाले, रिक्शा चालक के साथ ही असहाय लोगों को 1-1 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे संकट की इस घड़ी में राहत मिल सके.

डूंगरपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सरकार की सौगात

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने बजट घोषणा के तहत स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक और असहाय लोगों को एक-एक हजार रुपए की राशि राहत के रूप में दी है. डूंगरपुर में भी 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राज्य सरकार ने 33 लाख 22 हजार का बजट आवंटित किया है. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के तहत बजट घोषणा में गरीब, असहाय, स्ट्रीट वेंडर्स को एक-एक हजार दिए जाने की घोषणा की थी. डूंगरपुर जिले में 10 पंचायत समितियों और 2 नगर निकायों में चयनित 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 33 लाख 22 हजार रुपये का बजट आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें. गहलोत के मंत्री को राठौड़ का शायराना जवाब, 'घोंसला बदलने वालों, हां मालूम है मुझे ठिकाना'

सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार से बजट मिलने के बाद ये बजट जिले की 10 पंचायत समितियों, डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाडा नगरपालिका को हस्तांतरित कर दिया गया है. अब पंचायत समितियों, डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका की ओर से एक-एक हजार की राशि संबंधित स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. जिससे कोरोना काल में आर्थिक संकट गुजर रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

डूंगरपुर. कोरोना महामारी में बेरोजगारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए गहलोत सरकार ने अच्छी पहल की है. सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वाले, रिक्शा चालक के साथ ही असहाय लोगों को 1-1 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे संकट की इस घड़ी में राहत मिल सके.

डूंगरपुर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सरकार की सौगात

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने बजट घोषणा के तहत स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक और असहाय लोगों को एक-एक हजार रुपए की राशि राहत के रूप में दी है. डूंगरपुर में भी 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राज्य सरकार ने 33 लाख 22 हजार का बजट आवंटित किया है. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के तहत बजट घोषणा में गरीब, असहाय, स्ट्रीट वेंडर्स को एक-एक हजार दिए जाने की घोषणा की थी. डूंगरपुर जिले में 10 पंचायत समितियों और 2 नगर निकायों में चयनित 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 33 लाख 22 हजार रुपये का बजट आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें. गहलोत के मंत्री को राठौड़ का शायराना जवाब, 'घोंसला बदलने वालों, हां मालूम है मुझे ठिकाना'

सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार से बजट मिलने के बाद ये बजट जिले की 10 पंचायत समितियों, डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाडा नगरपालिका को हस्तांतरित कर दिया गया है. अब पंचायत समितियों, डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका की ओर से एक-एक हजार की राशि संबंधित स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. जिससे कोरोना काल में आर्थिक संकट गुजर रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.