डूंगरपुर. कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. वहीं मृतकों की संख्या भी अब बढ़ रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के कारण दो बुजुर्गों की मौत हो गई. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला कोविड अस्पताल में भर्ती सागवाड़ा निवासी 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बुजुर्ग को पिछले दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आने पर सागवाड़ा से डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक के जेठाना गांव के एक बुजुर्ग ने भी कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी. वहीं, कोरोना संक्रमित दोनों बुजुर्गों के शव को कोविड गाइडलाइन के अनुसार बैग में पैककर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर सीधे श्मशान घाट पंहुचे. जहां से कोरोना नियमों के अनुसार ही अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: सिंचाई के लिए मोटर स्टार्ट करते समय करंट लगने से किसान की मौत
बता दें कि डूंगरपुर में अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी ओर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.