डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर अगले 4 दिनों में 30 अधिकारी 353 ग्राम पंचायतों सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डोर-टू-डोर क्रॉस चेकिंग कर जानकारी जिला कलक्टर को पेश करेंगे. जिला कलेक्टर ओला ने सोमवार को इन अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान भी बैठक में मौजूद रहे. कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में बड़ी तादाद में मरीज पहुंच रहे हैं. लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने की पहली स्टेज में ही मरीजों को अस्पताल पहुंचना चाहिए ताकि होम आइसोलेशन में वे ठीक हो सकें.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सात बिंदुओं की क्रॉस चेक लिस्ट बनाई है. हर अधिकारी को तीन पंचायतें दी गई हैं. अब जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर डोर-टू-डोर पहुंच कर ग्राउण्ड फैक्ट्स लेकर गंभीर संक्रमित मरीजों को चिकित्सालय पहुंचने के लिए जागरुक किया जाएगा. बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि क्रास चैकिंग में सभी अधिकारी वास्तविक फैक्ट रिपोर्ट पेश करें. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करते हुए धरातलीय स्थिति को देखें. अगर कोई सुझाव हो तो भी नोट कर बतायें.
ये काम करने होंगे अधिकारियों को
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत में पॉजिटिव केसेज के होम आइसोलेशन एवं बाहर से आगन्तुक ग्राम के प्रवासी व्यक्तियों से मुलाकात कर होम क्वारंटीन पालना की जांच करना, किये गए विजिट की सूचना प्रस्तुत करना, कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की स्थिति तथा मेडिकल दल की ओर से उपलब्ध करवायी गई चिकित्सा किट की उपलब्धता एवं लक्षणों वाले संदिग्धों की ओर से दवा ली जा रही है या नहीं यह जानकारी प्राप्त करना, डोर टू डोर सर्वे कर रही चिकित्सा टीम की प्रगति की समीक्षा करना तथा अब तक किये गये सर्वे का भौतिक सत्यापन करना, टीम को सौपे गये टास्क की अनुपालना की समीक्षा करना, शादियों के दौरान कोविड गाईड लाईन की पालना, निकट भविष्य में होने वाले विवाह कार्यक्रमों की लिस्ट की स्थिति तथा समारोह में भाग लेने वाले निर्धारित 31 व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर पालना सुनिश्चित करवाया जाना, पॉजिटिव केसेज की मॉनिटरिंग, होम आइसोलेशन की पालना करना तथा उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना इत्यादि कार्य शामिल हैं.