ETV Bharat / state

डूंगरपुरः सोम कमला आंबा बांध के नहीं खुले तीन गेट...कलेक्टर ने साधी चुप्पी - सोम कमला आंबा बांध के 3 गेट तकनीकी खराबी से नहीं खुले

डूंगरपुर जिले का सोमकमला बांध भराव क्षमता से अधिक पानी की आवक होने से मंगलवार को एक बार फिर बांध के 7 गेट खोलने पड़े. वहीं बांध के 3 गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सके. इस पूरे मामले क्में संदर्भ में कलेक्टर कुछ भी कहने से बचते दिखे.

Som Kamla Amba dam in dungarpur, सोम कमला आंबा बांध
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:23 PM IST

सपुर( डूंगरपुर). डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा बांध माना जाने वाला सोमकमला आंबा बांध मंगलवार को एक बार फिर झलक उठा. भराव क्षमता से अधिक पानी की आवक होने के चलते बांध के 7 गेट खोलने पड़े. वहीं बांध के तीन गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सकें.

सोम कमला आंबा बांध के 7 में से 3 गेट तकनीकी खराबी से नहीं खुले

इस संदर्भ में मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी तो सभी ने चुप्पी साध ली. बांध में भराव क्षमता से ज्यादा पानी हो जाने के कारण बांध भराव क्षेत्र के किनारों पर रहने वाले लोग बांध के पास पंहुच गए और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते गेट नहीं खुलने से बांध में भराव क्षमता से अधिक पानी एकत्रित हो गया है. बांध के पास के गांवों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 7 साल बाद अब फिर हो सकेंगे आंखों के ऑपरेशन

वहीं सोमकमला आंबा के गेट खोलने पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी मौके पर पहुंचे थे. जहां लोगो ने उनको अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. बांध के तीन गेट नही खुलने को लेकर मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर से बातचीत करना चाहा तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और चुप्पी साध ली. कलेक्टर के साथ तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेदप्रकाश मीणा भी बांध पर पहुंचे थे. बांध के तीन गेट तकनीकी खराबी के कारण नही खुल सके. जिसके बाद बांध के 4 गेट को 5-5 इंच, एक गेट को 2 इंच और 2 गेट को ढाई-ढाई इंच तक खोला गया. जिससे बांध से अथाह जलराशि बह रही है.

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

बांध में पानी की आवक होने से यहां देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बांध के मुख्य गेट पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिस पर लोग बेरोकटोक बांध परिसर में भ्रमण कर रहे थे. वहीं कई मोटरसाइकिल सवार भी सरपट दौड़ा रहे थे. इन्हें कोई रोकने वाला नहीं था. वहीं मीडिया के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और गेट की जानकारी लेने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आसपुर थाने में सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे.

पढ़े: श्रीगंगानगर में भी तेजी से बढ़ रहे दिल के रोगी, डॉक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

इस बारे में सोमकमला आंबा बांध के अधिशासी अभियंता रामधन मीणा ने कहा कि बांध में जितना पानी की आवक हो रहा है, उतनी ही पानी की निकासी भी की जा रही है. गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद है. ऐसे में गेट नहीं खुलने की बात गलत है. सभी गेट चालू है और इन सभी गेटो का रखरखाव कार्य गर्मी के दिनों में हो चुका है.

सपुर( डूंगरपुर). डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा बांध माना जाने वाला सोमकमला आंबा बांध मंगलवार को एक बार फिर झलक उठा. भराव क्षमता से अधिक पानी की आवक होने के चलते बांध के 7 गेट खोलने पड़े. वहीं बांध के तीन गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सकें.

सोम कमला आंबा बांध के 7 में से 3 गेट तकनीकी खराबी से नहीं खुले

इस संदर्भ में मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी तो सभी ने चुप्पी साध ली. बांध में भराव क्षमता से ज्यादा पानी हो जाने के कारण बांध भराव क्षेत्र के किनारों पर रहने वाले लोग बांध के पास पंहुच गए और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते गेट नहीं खुलने से बांध में भराव क्षमता से अधिक पानी एकत्रित हो गया है. बांध के पास के गांवों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 7 साल बाद अब फिर हो सकेंगे आंखों के ऑपरेशन

वहीं सोमकमला आंबा के गेट खोलने पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी मौके पर पहुंचे थे. जहां लोगो ने उनको अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. बांध के तीन गेट नही खुलने को लेकर मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर से बातचीत करना चाहा तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और चुप्पी साध ली. कलेक्टर के साथ तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेदप्रकाश मीणा भी बांध पर पहुंचे थे. बांध के तीन गेट तकनीकी खराबी के कारण नही खुल सके. जिसके बाद बांध के 4 गेट को 5-5 इंच, एक गेट को 2 इंच और 2 गेट को ढाई-ढाई इंच तक खोला गया. जिससे बांध से अथाह जलराशि बह रही है.

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

बांध में पानी की आवक होने से यहां देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बांध के मुख्य गेट पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिस पर लोग बेरोकटोक बांध परिसर में भ्रमण कर रहे थे. वहीं कई मोटरसाइकिल सवार भी सरपट दौड़ा रहे थे. इन्हें कोई रोकने वाला नहीं था. वहीं मीडिया के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और गेट की जानकारी लेने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आसपुर थाने में सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे.

पढ़े: श्रीगंगानगर में भी तेजी से बढ़ रहे दिल के रोगी, डॉक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

इस बारे में सोमकमला आंबा बांध के अधिशासी अभियंता रामधन मीणा ने कहा कि बांध में जितना पानी की आवक हो रहा है, उतनी ही पानी की निकासी भी की जा रही है. गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद है. ऐसे में गेट नहीं खुलने की बात गलत है. सभी गेट चालू है और इन सभी गेटो का रखरखाव कार्य गर्मी के दिनों में हो चुका है.

Intro:आसपुर( डूंगरपुर)। डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा बांध सोमकमला आंबा बांध भराव क्षमता से अधिक बांध में पानी की आवक होने से मंगलवार को एक बार फिर बांध के 7 गेट खोलने पड़े। वही बांध के 3 गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सके, जब इस बारे में मोके पर मौजूद जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी तो सभी ने चुप्पी साध ली, यहां तक कि कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को कैमरे बंद करने तक के लिए कह दियाBody:सोमकमला आंबा बांध के 7 में से 3 गेट तकनीकी खराबी से नहीं खुले, कलेक्टर ने साधी चुप्पी
आसपुर (डूंगरपुर)। डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा बांध सोमकमला आंबा बांध भराव क्षमता से अधिक बांध में पानी की आवक होने से मंगलवार को एक बार फिर बांध के 7 गेट खोलने पड़े। वही बांध के 3 गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सके, जब इस बारे में मोके पर मौजूद जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी तो सभी ने चुप्पी साध ली, यहां तक कि कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को कैमरे बंद करने तक के लिए कह दिया। इसके बाद कलेक्टर बिना जवाब दिए ही चले गए। वही बांध के 3 गेट नहीं खुलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे है।
सोमकमला आम्बा बांध के पूर्ण भर जाने पर मंगलवार को प्रशासन को एक बार फिर गेट खोलने पड़े। वही बांध में भराव क्षमता से ज्यादा पानी हो जाने के कारण बांध भराव क्षेत्र के किनारों पर रहने वाले लोग पंहुच गए और अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते गेट नहीं खुलने से बांध में भराव क्षमता से अधिक पानी एकत्रित हो गया है। बांध के पास के गांवों में पानी घुसने से हो रही परेशानी के बारे में लोगो ने बताया। वहीं सोमकमला आंबा के गेट खोलने पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी पंहुचे ओर लोगो ने शिकायत की। वही बांध के 3 गेट नही खुलने को लेकर मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर से बातचीत करना चाही तो उन्होंने इंकार कर दिया और चुप्पी साध ली। कलेक्टर से मीडियाकर्मियों को अपने कैमरे हटाने के लिए कह दिया और इसके बाद अपनी गाड़ी से वापस रवाना हो गए। दूसरी ओर सोमकमला आम्बा बांध के अधिकारी भी इस बात को लेकर जवाब देने से बचते रहे। कलेक्टर के साथ तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेदप्रकाश मीणा भी बांध पर पहुंचे थे।
बांध के 3 गेट तकनीकी खराबी के कारण नही खुल सके। वही बांध के 4 गेट को 5-5 इंच, एक गेट को 2 इंच व दो गेट को ढाई-ढाई इंच तक खोला गया है, जिससे बांध से अथाह जलराशि बह रही है।

- सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
बांध में जलराशि की आवक होने से यहां देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बांध के मुख्य गेट पर कोई सुरक्षा भी गार्ड नहीं था, जिस पर लोग बेरोकटोक बांध परिसर में भ्रमण कर रहे थे। वही कई मोटरसाइकिल सवार भी सरपट दौड़ा रहे थे। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं था। मीडिया के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था एवं गेट की जानकारी लेने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आसपुर थाने में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे। इस बारे में सोमकमला आंबा बांध के अधिशासी अभियंता रामधन मीणा ने कहा कि बांध में जितनी पानी की आवक हो रही है, उतनी ही पानी की निकासी जारी है। गेट पर सुरक्षा गार्ड है। लोगों के नहीं मानने पर इसे कंट्रोल रूम में लगा रखा है। गेट नहीं खुलने की बात गलत है, सभी गेट चालू है। इन सभी गेटो का रखरखाव कार्य गर्मी के दिनों में हो चुका है।
बाइट रामधर मीणा, अधिशाषी अभियंताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.