डूंगरपुर. जिले के सोम नदी से बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. जहां शनिवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम ने आसपुर थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते 3 डंपर जब्त किए है. मामले में अब आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जाएगी.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि आसपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा में बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा है. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल, साइबर सेल के अभिषेक, राहुल की टीम ने फतेहपुरा गांव पंहुचकर छापेमार कार्रवाई की.
इस दौरान मौके पर अवैध बजरी से भरे 3 डंपर को जब्त किया गया है. मौके पर चालक नहीं मिले, जिस पर तीनों ही डंपर को आसपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. इन डंपर के जरिए बजरी की तस्करी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही डीएसटी ने पकड़ लिया. बता दें कि आसपुर क्षेत्र में सोम कमला आम्बा बांध क्षेत्र से बड़े पैमाने पर अवैध बजरी का खनन किया जाता है. इस पर करीब एक साल पहले पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई, लेकिन इसके बाद फिर से बजरी माफिया सक्रिय हो गए और धड़ल्ले से बजरी का खनन किया जा रहा है.