डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की फिराक में बैठे एक गैंग के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 नाबालिग को डिटेन किया है. पुलिस ने डकैती के लिए इस्तेमाल होने वाले एक नकली पिस्टल, एक तलवार ओर छुरा सहित अन्य हथियार जब्त किए हैं. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद बदमाश डूंगरपुर-उदयपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की फिराक में हैं. ये सभी बदमाश पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर एक नाले के पास छुपे हुए हैं. इस पर सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम नाले के पास पंहुची, जहां देखा तो कुछ लोग हथियारों के साथ पेट्रोल पंप लूट की रणनीति बना रहे थे. इस पर पुलिस टीम ने घेरा डालकर कार्रवाई की तो मौके पर 7 लोग थे, जिसमें से 5 लोगों को पकड़ लिया, लेकिन दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे
पुलिस ने मामले में राजपाल कोटेड मीणा निवासी मेताली, फुलशंकर रोत निवासी देवल और सुनील घोघरा मीणा निवासी देवल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो नाबालिग को अधिग्रहित किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर डकैती करने के लिए प्लान बनाने के बारे में कबूल कर लिया है. वहीं उनके पास से वारदात में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.
किससे क्या मिला, 15 से ज्यादा वारदातें कबूली
पुलिस ने मामले में आरोपी राजपाल कोटेड से एक काले रंग की पिस्टलनुमा एयरगन व तलवार, फुलशंकर के पास से लोहे का सरिया, सुनील घोघरा के पास से लोहे का कूट (जोरिया) जब्त किया है. इसके अलावा दो नाबालिग के पास से एक लोहे की फेट और एक छुरा भी बरामद किया है. आरोपी डकैती की वारदात में पम्प संचालक को डराने-धमकाने के साथ ही हमले में इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाले थे. आरोपियों ने पूछताछ में अब तक 15 से ज्यादा लूटपाट, डकैती की वारदातें करना कबूल कर लिया है. पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: चोरी के मामले में 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बीता, पुलिस के हाथ अब तक खाली
राहगीरों, वाहनधारियों से करते थे लूटपाट
आरोपी हाईवे या सड़क पर आने-जाने वाले यात्रियों, वाहनधारियों व राहगीरों से लूटपाट की वारदातें करते थे. आरोपी सुनसान जगह पर छुपकर रहते ओर वे फिर किसी को निशाना बनाते हुए उन्हें हथियार दिखाकर डराते हुए लूट लेते थे. आरोपी राजपाल के खिलाफ डूंगरपुर में भी कई मामले दर्ज हैं.