डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने 5 दिन पहले जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई लूटपाट की वारदात के मामले में खुलासा किया है. मामले में 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या
सागवाड़ा सीआई दिलीपदान ने बताया कि 17 जुलाई को चितरी के जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर सिंह और उनके मित्र बंशीलाल कटारा के साथ वारदात हुई थी. दोनों ही कार से खुमानपुरा से लौट रहे थे. उसी दौरान खडगदा के पास 4 बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर कार रुकवा दी. इसके बाद बदमाशों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे और इंकार करने पर हाथापाई की. इस दौरान बदमाश उनके पास से 8,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. इसके बाद सागवाड़ा थाने में लूटपाट का मामला दर्ज करवाया गया था.
पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'
पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच शुरू करते हुए शातिर बदमाशों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और मामले में जांच के बाद खडगदा निवासी उमेश यादव, सिलोही निवासी मिलन यादव और भीलूडा निवासी सुनील यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है.