ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना विस्फोट, 28 नए कोरोना मरीज आए सामने - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

डूंगरपुर में पिछले पांच दिनों में कोरोना के 245 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 260 तक पंहुच गया है. बुधवार आधी रात को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सूची जारी की गई, जिसमें 28 नए कोरोना मरीज सामने आए है.

डूंगरपुर न्यूज, कोरोना वायरस, dungarpur news, corona virus
28 नए कोरोना मरीज आए सामने...
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:22 AM IST

डूंगरपुर. जिले में मुंबई से प्रवासियों के लौटने से बाद कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ गई. वहीं, कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम भी नहीं ले रहा. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी होने वाली हर सूची में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जोकि जिले के आसपुर, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले है.

28 नए कोरोना मरीज आए सामने...
बता दें, कि पिछले पांच दिनों में जिले में 245 नए कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी है. वहीं, जिले का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 260 तक पंहुच गया है. लगातार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आते जा रहे है. बुधवार आधी रात को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सूची जारी की गई, जिसमें 28 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जोकि जिले के अलग-अलग गांवों में रहने वाले है. इसमें से अधिकतर लोग मुंबई और अन्य जगहों से लौटकर आए है.

पढ़ेंः पाली में कोरोना से 5वीं मौत, 6 नए पॉजिटिव के साथ कुल आंकड़ा 215

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया, कि कुल 252 मरीजों के सैंपल जांच किये थे, जिसमें से 28 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दरअसल, जिले में 15 मई को मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासियों का लौटना शुरू हुआ तो इसके बाद से कोरोना मरीजो के आंकड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि 15 मई से पहले जिले में केवल 15 कोरोना मरीज ही थे और इसमे से भी 6 ठीक होकर घर पंहुच थे.

जिले में मरीज की संख्या

रामगढ़ से 5, खेड़ा आसपुर से 4, दामडी क्वारेंटिंन सेंटर से 3, आसपुर 2, डोजा 2, आसपुर 2, सरोदा खड़लाई, खेड़ा, चितरी, थाणा, डूंगरपुर, पादरा और भाटोली से 1-1 कोरोना मरीज सामने आए है.

डूंगरपुर. जिले में मुंबई से प्रवासियों के लौटने से बाद कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ गई. वहीं, कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम भी नहीं ले रहा. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी होने वाली हर सूची में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जोकि जिले के आसपुर, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले है.

28 नए कोरोना मरीज आए सामने...
बता दें, कि पिछले पांच दिनों में जिले में 245 नए कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी है. वहीं, जिले का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 260 तक पंहुच गया है. लगातार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आते जा रहे है. बुधवार आधी रात को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सूची जारी की गई, जिसमें 28 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जोकि जिले के अलग-अलग गांवों में रहने वाले है. इसमें से अधिकतर लोग मुंबई और अन्य जगहों से लौटकर आए है.

पढ़ेंः पाली में कोरोना से 5वीं मौत, 6 नए पॉजिटिव के साथ कुल आंकड़ा 215

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया, कि कुल 252 मरीजों के सैंपल जांच किये थे, जिसमें से 28 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दरअसल, जिले में 15 मई को मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासियों का लौटना शुरू हुआ तो इसके बाद से कोरोना मरीजो के आंकड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि 15 मई से पहले जिले में केवल 15 कोरोना मरीज ही थे और इसमे से भी 6 ठीक होकर घर पंहुच थे.

जिले में मरीज की संख्या

रामगढ़ से 5, खेड़ा आसपुर से 4, दामडी क्वारेंटिंन सेंटर से 3, आसपुर 2, डोजा 2, आसपुर 2, सरोदा खड़लाई, खेड़ा, चितरी, थाणा, डूंगरपुर, पादरा और भाटोली से 1-1 कोरोना मरीज सामने आए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.