डूंगरपुर. जिले में मुंबई से प्रवासियों के लौटने से बाद कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ गई. वहीं, कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम भी नहीं ले रहा. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी होने वाली हर सूची में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जोकि जिले के आसपुर, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले है.
पढ़ेंः पाली में कोरोना से 5वीं मौत, 6 नए पॉजिटिव के साथ कुल आंकड़ा 215
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया, कि कुल 252 मरीजों के सैंपल जांच किये थे, जिसमें से 28 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दरअसल, जिले में 15 मई को मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासियों का लौटना शुरू हुआ तो इसके बाद से कोरोना मरीजो के आंकड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि 15 मई से पहले जिले में केवल 15 कोरोना मरीज ही थे और इसमे से भी 6 ठीक होकर घर पंहुच थे.
जिले में मरीज की संख्या
रामगढ़ से 5, खेड़ा आसपुर से 4, दामडी क्वारेंटिंन सेंटर से 3, आसपुर 2, डोजा 2, आसपुर 2, सरोदा खड़लाई, खेड़ा, चितरी, थाणा, डूंगरपुर, पादरा और भाटोली से 1-1 कोरोना मरीज सामने आए है.