डूंगरपुर. जिले में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिले में बड़ी संख्या में रोज नए संक्रमित केस सामने आ रहे है, जिससे स्थितियां भयावह होती जा रही है. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से अब मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 239 नए पॉजिटिव केस आए है, जो जिले के अलग-अलग ब्लॉक और गांवों से पॉजिटिव है. इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से आए है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिला कोविड अस्पताल के ओपीडी में भर्ती 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक से 75 लोग पॉजिटिव आए है, जिसमें सागवाड़ा शहर के 16 लोग है. डूंगरपुर शहर के भी अलग-अलग कॉलोनियों से कोरोना पॉजिटिव केस निकलकर आए है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है
वहीं जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, चिकित्सा विभाग की टीमें उन्हें फॉलो करते हुए मेडिसिन दी जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमण के कारण सागवाड़ा के बोहरावाड़ी से एक बुजुर्ग की अहमदाबाद में मौत हुई है, जबकि रणोली गांव के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ ही अब मौत का आंकड़ा बढ़ना भी सबसे बड़ी चिंता का कारण है.