डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से गठित स्पेशल टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने चारे के बीच जमीन में गाड़कर छुपा रखी अवैध शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि धंबोला थाना क्षेत्र के घुवेड गांव में शराब का अवैध भंडारण किया हुआ है. जिस पर टीम और धम्बोला थाना पुलिस ने धुवेड गांव में शम्भू नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने घर सहित उसके आसपास तलाश की तो घर के पास ही घास का ढेर लगा हुआ था. पुलिस ने शक होने पर घास को हटाकर देखा, तो घास के बीच जमीन में गाड़कर भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखी हुई थी.
पढ़ें: Holi के अनोखे रंग: चंग की थाप पर बता रहे कैसे करना है Corona से बचाव
पुलिस ने जमीन में गाड़कर रखी शराब की पेटियों को बरामद कर लिया. साथ ही मौके से कुल 23 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. वहीं आरोपी शम्भू को भी गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने होली के त्योहार के चलते शराब छुपाकर रखी थी, जिसे अवैध रूप से बेचा जाना था.