ETV Bharat / state

डूंगरपुर : सागवाड़ा जेल के 15 बंदी और 5 कार्मिक मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

author img

By

Published : May 9, 2021, 12:53 PM IST

Updated : May 9, 2021, 1:57 PM IST

डूंगरपुर में कोरोना कोहराम मचा रहा है. पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं 647 नए रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 15 बंदी और 5 कार्मिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Corona case in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में कोरोना का कोहराम

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर में 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सागवाड़ा उपजिला कारागृह में 15 बंदी और 5 कार्मिकों संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में रिकॉर्ड 647 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

डूंगरपुर में कोरोना का कोहराम

डूंगरपुर जिले में शनिवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में सागवाड़ा उप जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट हो गया. जेल में 76 बंदी और 15 का स्टाफ है, जिनके कोरोना की जांच करवाई गई थी. रिपोर्ट में 15 बंदी ओर 5 कार्मिक कोरोना संक्रमित पाए गए है. जेल में बंदियों और कार्मिकों के पॉजिटिव आने की खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित बंदियों को अलग करते हुए उन्हें अलग से बैरक में रखा गया है, हालांकि, किसी भी बंदी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. जेल में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच करते हुए दवाइयां दे दी हैं.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

सैनिटाइज करवाया गया जेल

दूसरी ओर जेल में कोरोना विस्फोट के बाद जेल प्रशासन ने पूरी जेल में सैनिटाइजेशन करवा दिया है, जिससे जेल में संक्रमण ज्यादा नहीं फैले. वहीं जेल स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद उनके स्थान पर डूंगरपुर जिला कारागृह और अन्य जगहों से कार्मिकों को सुरक्षा प्रबंध के लिए सागवाड़ा जेल में लगाया गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि अब जेल में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करवाई जाएगी और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे है. आपको बता दे कि पिछले दिनों डूंगरपुर जिला कारागृह में भी 32 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

22 लोगों की कोरोना से मौत

वहीं डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण व उसके लक्षणों से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से हो रही है, जिनकी रिपोर्ट या तो आनी बाकी है.

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर में 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सागवाड़ा उपजिला कारागृह में 15 बंदी और 5 कार्मिकों संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में रिकॉर्ड 647 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

डूंगरपुर में कोरोना का कोहराम

डूंगरपुर जिले में शनिवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में सागवाड़ा उप जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट हो गया. जेल में 76 बंदी और 15 का स्टाफ है, जिनके कोरोना की जांच करवाई गई थी. रिपोर्ट में 15 बंदी ओर 5 कार्मिक कोरोना संक्रमित पाए गए है. जेल में बंदियों और कार्मिकों के पॉजिटिव आने की खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित बंदियों को अलग करते हुए उन्हें अलग से बैरक में रखा गया है, हालांकि, किसी भी बंदी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. जेल में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच करते हुए दवाइयां दे दी हैं.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

सैनिटाइज करवाया गया जेल

दूसरी ओर जेल में कोरोना विस्फोट के बाद जेल प्रशासन ने पूरी जेल में सैनिटाइजेशन करवा दिया है, जिससे जेल में संक्रमण ज्यादा नहीं फैले. वहीं जेल स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद उनके स्थान पर डूंगरपुर जिला कारागृह और अन्य जगहों से कार्मिकों को सुरक्षा प्रबंध के लिए सागवाड़ा जेल में लगाया गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि अब जेल में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करवाई जाएगी और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे है. आपको बता दे कि पिछले दिनों डूंगरपुर जिला कारागृह में भी 32 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

22 लोगों की कोरोना से मौत

वहीं डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण व उसके लक्षणों से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से हो रही है, जिनकी रिपोर्ट या तो आनी बाकी है.

Last Updated : May 9, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.