डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने कोतवली थाना क्षेत्र के साबेला बाईपास पर आम की गीली लकड़ी से भरे 2 ट्रक जब्त किए है और 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तरह डीएसटी को सूचना मिली कि गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक से तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल, राहुल और अभिषेक की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में साबेला बाईपास पर निगरानी शुरू कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार 2 ट्रक आते हुए नजर आए, जिन्हें रूकवाकर तलाशी ली तो उनमें।आम की गीली लकड़ी भरी हुई थी.
पुलिस ने दोनों ही ट्रक चालकों से लकड़ी परिवहन को लेकर दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई कागजात नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने गीली लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त करते हुए दोनों चालक को हिरासत में ले लिया है. कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी
बताया जा रहा है गीली लकड़ी को आसपूर थाना क्षेत्र से कटाई करने के बाद गुजरात ले जाया जा रहा था. आसपूर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है, जबकि कोरोना काल में देश ऑक्सीजन की कमी झेल रहा है. ऐसे में यही पेड़ ऑक्सीजन दे रहे है.