डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार रात साढ़े 9 बजे आई रिपोर्ट में 3 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या 370 पहुंच गई है. हालांकि, इनमें से अब तक 140 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि, तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सागवाड़ा क्षेत्र के राजपुर से एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पारडा थुर में और भेसरा छोटा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इन लोगों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
एक्शन मोड में आया चिकित्सा विभाग...
नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है. राजपुर सहित गांव में कंटेंटमेट जोन और बफर जोन में बांटकर जल्द ही सर्वे का काम शुरू करवाया जाएगा. फिलहाल, चिकित्सा विभाग की टीमें पॉजिटिव मिले लोगों के आसपास रह रहे लोगों से संपर्क कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील रही है.
पढ़ेंः जयपुर में सागर के परिवार जैसे सैकड़ों परिवार दो जून की रोटी के लिए मोहताज
बता दे कि, डूंगरपुर में तीन नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 370 तक पंहुच गया है. इसमें से करीब 140 से ज्यादा मरीजों की ठीक होने पर छुट्टी कर दी गई है. जबकि कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. लेकिन वो अभी कुछ दिन डॉक्टर की निगरानी में है और जल्दी ही उनकी भी छुट्टी हो जाएगी.