ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना से कांग्रेस नेता की भाभी की मौत, बेटी के बाद बुजुर्ग पिता ने भी तोड़ा दम

डूंगरपुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बुधवार को जिले में कोरोना से 2 और मौतें हुई हैं. जिसमें एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भाभी हैं तो दूसरा शहर के प्रतापनगर कॉलोनी में बेटी के बाद अब कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग पिता की मौत हो गई है. जिसके बाद अब जिले में मृतकों की संख्या 5 हो गई है.

डूंगरपुर में कोरोना से मौत, Death from Corona in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से 2 मौत
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:44 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों के साथ ही अब मृतकों के आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिले में बुधवार सुबह कोरोना के कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. जिसके बाद अब जिले में मृतकों की संख्या 5 हो गई है.

डूंगरपुर में कोरोना से 2 मौत

जानकारी के अनुसार जिले के कांग्रेस से वरिष्ठ नेता की भाभी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी. महिला सागवाड़ा में एक बड़े व्यापारी की पत्नी है. इसके बाद वे सागवाड़ा में होम आइसोलेट थी.

पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में 1,124 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 46,679 पर

महिला कोरोना के साथ ही कैंसर से भी पीड़ित थी. इस दौरान चिकित्सा टीम द्वारा रोजाना महिला की स्वास्थ्य जांच की जा रही थी. बुधवार सुबह महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद सागवाड़ा कस्बे में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सा टीमें भी मौके पर पहुंची. वहीं शव का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. इसी तरह डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के कारण प्लाज्मा थैरेपी भी की गईं थी. बता दें कि मृत बुजुर्ग की बेटी की भी 2 दिन पहले ही उदयपुर अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी. इसी परिवार के 4 सदस्य एक साथ पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे.

पढ़ें-नहीं रहा नाहरगढ़ का 'राजा'...दुनिया को कह दिया अलविदा

इसके बाद इनकी तबियत खराब होने पर उदयपुर रैफर किया गया था. इधर, बेटी के बाद बुजुर्ग पिता की भी मौत की खबर जैसे ही डुंगरपुर में समाज तक पहुंची. वहीं, बुजुर्ग के शव को उदयपुर में ही कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों के साथ ही अब मृतकों के आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिले में बुधवार सुबह कोरोना के कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. जिसके बाद अब जिले में मृतकों की संख्या 5 हो गई है.

डूंगरपुर में कोरोना से 2 मौत

जानकारी के अनुसार जिले के कांग्रेस से वरिष्ठ नेता की भाभी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी. महिला सागवाड़ा में एक बड़े व्यापारी की पत्नी है. इसके बाद वे सागवाड़ा में होम आइसोलेट थी.

पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में 1,124 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 46,679 पर

महिला कोरोना के साथ ही कैंसर से भी पीड़ित थी. इस दौरान चिकित्सा टीम द्वारा रोजाना महिला की स्वास्थ्य जांच की जा रही थी. बुधवार सुबह महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद सागवाड़ा कस्बे में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सा टीमें भी मौके पर पहुंची. वहीं शव का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. इसी तरह डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के कारण प्लाज्मा थैरेपी भी की गईं थी. बता दें कि मृत बुजुर्ग की बेटी की भी 2 दिन पहले ही उदयपुर अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी. इसी परिवार के 4 सदस्य एक साथ पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे.

पढ़ें-नहीं रहा नाहरगढ़ का 'राजा'...दुनिया को कह दिया अलविदा

इसके बाद इनकी तबियत खराब होने पर उदयपुर रैफर किया गया था. इधर, बेटी के बाद बुजुर्ग पिता की भी मौत की खबर जैसे ही डुंगरपुर में समाज तक पहुंची. वहीं, बुजुर्ग के शव को उदयपुर में ही कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.