डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मेवाड़ा घाटा में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गंभीर घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में एक मृतक गुजरात तो दूसरा वेड गांव का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार डूंगरपुर-मेवाड़ा मुख्य मार्ग पर मेवाड़ा घाटा के पास अज्ञात वाहन ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक बाइक पर सवार गुजरात के पानीबोर इसरी निवासी भावेश भाई उम्र 18 वर्ष और दूसरी बाइक पर सवार मनोहर सिंह सोलंकी उम्र 50 वर्ष और किरण गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हादसे में तीनों घायलों को गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह भावेश और मनोहर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल किरण का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- हैवानियत! नई नवेली दुल्हन की पति ने अपनी आंखों के सामने लुटवाई अस्मत, वजह...
घटना की सूचना पर दोनों मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. वहीं दोनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ हैं. मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रामसागड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है गुजरात निवासी मृतक भावेश भाई डूंगरपुर में किसी काम से आया था और वह वापस अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.