डूंगरपुर. दोवड़ा थानाधिकारी बंशीलाल पटेल ने बताया कि नागेला निवासी भोगीलाल परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि पुनाली गांव में उनके किराना दुकान और चक्की है.
दुकान से घर वे रोजाना आना-जाना करते हैं. हाल ही में एक रात वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान नागेला टावर के पास कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका. बदमाशों ने मारपीट करते हुए 5 हजार रुपये कैश, मोबाइल और दुकान की चाबी लूट ली.
पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तलाश शुरू कर दी थी. थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद शातिर बदमाशों पर निगरानी रखी गई. इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे, जिस पर विशाल अहारी और रोहित अहारी मीणा निवासी कारचा पुलिस थाना खेरवाड़ा उदयपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात करना कबूल कर लिया.
पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल जब्त कर लिया है. वहीं मामले एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है और लूट में प्रयुक्त बाइक और नकदी के बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.