ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस महकमें में भारी फेरबदल, 18 हेड और 118 कांस्टेबल के तबादले - Rajasthan Latest Hindi News

डूंगरपुर पुलिस महकमें में भारी फेरबदल किया गया है. जहां जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के 18 हेड कांस्टेबल और 118 कांस्टेबलों का तबादला कर दिया है.

डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले, Transfer in Dungarpur Police Department
डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 12:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले के पुलिस महकमें में भारी फेरबदल किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के 18 हेड कांस्टेबल (Head constable) और 118 कांस्टेबलों (constable) का तबादला (Transfer) कर दिया है. इसके बाद जिले के कई पुलिस थानों में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. वहीं कई चौकी इंचार्ज को भी हटाकर उनकी जगह नए चौकी प्रभारी लगाए गए है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से शनिवार देर रात को ट्रांसफर सूची (transfer list) जारी की है. सूची के अनुसार जिले में 18 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें कई चौकी प्रभारी थे. इसमें खासकर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर से सटी रतनपुर चौकी के प्रभारी गोविंद सिंह को पुलिस लाइन में कर दिया गया है, जबकि सुशील कुमार सिंह को रतनपुर चौकी इंचार्ज लगाया गया है.

डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले, Transfer in Dungarpur Police Department
सूची (1)

इसके अलावा हेड कांस्टेबल वखत सिंह को कंट्रोल रूम, महेंद्र सिंह को चालानी गार्ड सागवाड़ा, शिशुपाल सिंह को पुलिस लाइन, रामलाल को लाइन, सोहनलाल को लाइन, सुखलाल को चितरी, दिलीप सिंह को सदर, संजय कुमार को लाइन, बाबूलाल को लेने, हरिश्चन्द्र को लाइन, लक्ष्मणलाल को साबला, रतनाराम को बिछीवाड़ा, रमेशचंद्र को कोतवाली, गजेंद्र सिंह को दोवड़ा, दिनेश कुमार को लाईन और महिला हेड कांस्टेबल मीरा को महिला थाने में तबादला किया गया है.

डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले, Transfer in Dungarpur Police Department
सूची (2)

पढ़ें- Horoscope today 27 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ का दिन

इसके अलावा दूसरी सूची 118 कांस्टेबल के तबादले की जारी की गई है. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को इधर से उधर किया गया है. इसमें से अधिकतर पुलिस जवानों को स्वेच्छिक रूप से ट्रांसफर किया गया है, तो वहीं कुछ कांस्टेबल का प्रशासनिक कारणों से तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद जिले के पुलिस थानों और चौकियों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादले के बाद अब आगे एएसआई, एसआई के तबादले की भी संभावना जताई जा रही है.

डूंगरपुर. जिले के पुलिस महकमें में भारी फेरबदल किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के 18 हेड कांस्टेबल (Head constable) और 118 कांस्टेबलों (constable) का तबादला (Transfer) कर दिया है. इसके बाद जिले के कई पुलिस थानों में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. वहीं कई चौकी इंचार्ज को भी हटाकर उनकी जगह नए चौकी प्रभारी लगाए गए है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से शनिवार देर रात को ट्रांसफर सूची (transfer list) जारी की है. सूची के अनुसार जिले में 18 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें कई चौकी प्रभारी थे. इसमें खासकर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर से सटी रतनपुर चौकी के प्रभारी गोविंद सिंह को पुलिस लाइन में कर दिया गया है, जबकि सुशील कुमार सिंह को रतनपुर चौकी इंचार्ज लगाया गया है.

डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले, Transfer in Dungarpur Police Department
सूची (1)

इसके अलावा हेड कांस्टेबल वखत सिंह को कंट्रोल रूम, महेंद्र सिंह को चालानी गार्ड सागवाड़ा, शिशुपाल सिंह को पुलिस लाइन, रामलाल को लाइन, सोहनलाल को लाइन, सुखलाल को चितरी, दिलीप सिंह को सदर, संजय कुमार को लाइन, बाबूलाल को लेने, हरिश्चन्द्र को लाइन, लक्ष्मणलाल को साबला, रतनाराम को बिछीवाड़ा, रमेशचंद्र को कोतवाली, गजेंद्र सिंह को दोवड़ा, दिनेश कुमार को लाईन और महिला हेड कांस्टेबल मीरा को महिला थाने में तबादला किया गया है.

डूंगरपुर पुलिस महकमें में तबादले, Transfer in Dungarpur Police Department
सूची (2)

पढ़ें- Horoscope today 27 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ का दिन

इसके अलावा दूसरी सूची 118 कांस्टेबल के तबादले की जारी की गई है. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को इधर से उधर किया गया है. इसमें से अधिकतर पुलिस जवानों को स्वेच्छिक रूप से ट्रांसफर किया गया है, तो वहीं कुछ कांस्टेबल का प्रशासनिक कारणों से तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद जिले के पुलिस थानों और चौकियों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादले के बाद अब आगे एएसआई, एसआई के तबादले की भी संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.