डूंगरपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और रोजाना बड़ी संख्या ने नए पॉजिटीव केस सामने आ रहे हैं. इससे प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग की टेंशन भी बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार को दो रिपोर्ट सामने आई. 413 सैंपल की पहली रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया, लेकिन देर शाम को 242 सैंपल की दूसरी रिपोर्ट सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि इस रिपोर्ट में 17 नए पॉजिटीव केस की पुष्टि हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर से एक कोरोना पॉजिटिव केस मरीज मिला है, जबकि पादरड़ी बड़ी से 4, आसपुर ब्लॉक के बनकोड़ा गांव से 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक में सरोदा से 3 और सागवाड़ा नगर से 2-2 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
इस तरह मोवाई गांव से भी एक पॉजिटीव केस आया है. कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को कोविड केयर सेंटर या कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1517 तक पंहुच गया है.