ETV Bharat / state

डूंगरपुर: धूमधाम से मनाया गया वागड़ संत गोविंद गुरु के 162वां जन्मोत्सव - वागड़ गोविंद गुरु के जन्मोत्सव की धूम

डूंगरपुर में सोमवार को वागड़ संत गोविंद गुरु का 162वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से धाम पर रातभर भजनों की धूम मची रही और भक्तगण खूब नाचे.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन, Hymns on Vagad saint Govind Guru birthday
वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:03 PM IST

डूंगरपुर. वागड़ संत गोविंद गुरु का 162वां जन्मोत्सव जिले के बांसिया गांव स्थित उनकी जन्म स्थली मड़ी मगरी धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से धाम पर रातभर भजनों की धूम मची रही और भक्तगण खूब नाचे.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन

संत गोविंद गुरु धाम बांसिया पर हर साल उनके जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, लेकिन इस बार कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए धार्मिक आयोजन हुए. संत गोविंद गुरु धाम से राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. इसी के तहत राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन, Hymns on Vagad saint Govind Guru birthday
भक्तों ने किए भजन कीर्तन

इस दौरान लोक कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत गोविंद गुरु के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. इधर इस मौके पर धर्म सभा का भी आयोजन हुआ. धर्मसभा के दौरान धाम के गादीपति करणगिरी महाराज, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय कुमार ने धर्मसभा को संबोधित किया.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन, Hymns on Vagad saint Govind Guru birthday
संत गोविंद गुरु के 162वां जन्मोत्सव

पढ़ें- PM मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर अलवर की युवती से रचाई शादी, PMO से हुई शिकायत तो खुला राज

इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को नशा मुक्त समाज बनाने, भक्ति के साथ शक्ति का संचार करने और गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया. कार्यक्रम में वागड़, मेवाड़, गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डूंगरपुर. वागड़ संत गोविंद गुरु का 162वां जन्मोत्सव जिले के बांसिया गांव स्थित उनकी जन्म स्थली मड़ी मगरी धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से धाम पर रातभर भजनों की धूम मची रही और भक्तगण खूब नाचे.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन

संत गोविंद गुरु धाम बांसिया पर हर साल उनके जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, लेकिन इस बार कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए धार्मिक आयोजन हुए. संत गोविंद गुरु धाम से राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. इसी के तहत राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन, Hymns on Vagad saint Govind Guru birthday
भक्तों ने किए भजन कीर्तन

इस दौरान लोक कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत गोविंद गुरु के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. इधर इस मौके पर धर्म सभा का भी आयोजन हुआ. धर्मसभा के दौरान धाम के गादीपति करणगिरी महाराज, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय कुमार ने धर्मसभा को संबोधित किया.

वागड़ संत गोविंद गुरु जन्मोत्सव पर भजन, Hymns on Vagad saint Govind Guru birthday
संत गोविंद गुरु के 162वां जन्मोत्सव

पढ़ें- PM मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर अलवर की युवती से रचाई शादी, PMO से हुई शिकायत तो खुला राज

इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को नशा मुक्त समाज बनाने, भक्ति के साथ शक्ति का संचार करने और गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया. कार्यक्रम में वागड़, मेवाड़, गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.