डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. वहीं युवक के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चुण्डावाड़ा मोटा फला निवासी प्रवीण पुत्र विश्राम अहारी उम्र 14 वर्ष घर पर अकेला था. उसके माता-पिता होली उत्सव कार्यक्रम में गए हुए थे. इसी दौरान प्रवीण ने अपने घर पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रवीण के माता-पिता जब वापस घर लौटे तो उसे फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए. मां के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
पढ़ें- तीनों विधासभाओं में कुल 53 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 68 नामांकन, 31 मार्च को होगी संवीक्षा
घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव को बिछीवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने युवक की मौत पर किसी तरह का संदेह नही जताया है. मौत के कारणों को लेकर खुलासा नहीं हो सका है.