डूंगरपुर. जिले में कोरोना का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना काल में पिछले 13 महीनों में पहली बार डूंगरपुर जिले में 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. इसमें भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की भी कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई है. वहीं 251 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
2 दिन तक वीकेंड कर्फ्यू के बाद सरकार की ओर से 3 मई तक जन अनुशासन कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें कुछ रियायतों के साथ बाजार बंद रहेंगे लेकिन कर्फ्यू हटते ही सुबह से बाजारों में एक बार फिर भीड़ देखने को मिली. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में स्थितियां भयावह होती जा रही है. डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें कुछ लोग कोरोना संक्रमण के शिकार थे तो कुछ कोरोना संदिग्ध मरीज थे.
यह भी पढ़ें. तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले थे कोरोना संक्रमित अमीन कागजी, CM हाउस में मौजूद नेताओं में खलबली
डूंगरपुर में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है. वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे. इसके बाद उनकी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी आ चुकी थी लेकिन फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना के कारण शहर के भोईवाड़ा और शास्त्री कॉलोनी में भी 1-1 मौत हुई है. इसके अलावा सीमलवाड़ा से 2, सागवाड़ा से 1, ओबरी से 1, हथाई से 1, गामड़ी अहाड़ा, पुनाली, खेड़ा कच्छवासा से भी मौत हुई है.
कोरोना की दूसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इधर, डुंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई रिपोर्ट में 251 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 146 केस अकेले सागवाड़ा ब्लॉक से आए हैं. वहीं भीलूड़ा से 30, सामलिया से 40, सीमलवाड़ा से 39 और डूंगरपुर ब्लॉक से 45 नए पॉजिटिव केस आए हैं.