बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड के आंगई स्थित पार्वती बांध पर दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से पार्वती बांध घूमने गया था, जो शराब पीने के बाद अकेला बांध में नहाने चला गया. जबकि मृतक पानी में तैरना नहीं जानता था. नहाते वक्त मृतक गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूब गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
आंगई चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया, सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक की पार्वती बांध में डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्वती बांध की कच्ची पाल पर अचेतावस्था में एक युवक पड़ा हुआ था, जिसके पास मृतक के दोस्त सूरज पुत्र बनवारी, हरदेव पुत्र अजमेर निवासी धनोरा रोड बाड़ी मिले. पुलिस अधिकारियों ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो सूरज ने बताया, दोपहर 2 बजे करीब जगमोहन पुत्र कुन्ती जाति कोली निवासी गुमट बाड़ी और हरदेव पुत्र अजमेर सिंह और स्वयं बाइक से पार्वती बांध पर पार्टी करने के लिए आए थे. जगमोहन शराब पीने के बाद बांध में नहाने चला गया. जगमोहन कपड़े उतारकर नहाने के लिए पानी में कूद गया, जबकि तैराक नहीं था.
यह भी पढ़ें: टोंक: बनास नदी में डूबकर 17 साल के बालक की मौत
बता दें, जैसे ही जगमोहन डूबने लगा तो पकड़ने की कोशिश की. जब जगमोहन पकड़ में नहीं आया तो पास में ही बकरी चरा रहे युवक भागकर आए और पानी में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जिसके कारण युवक डूब गया. दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवा लिया था. मृतक जगमोहन कारीगर था, जो भवन निर्माण का काम करता था.