धौलपुर. सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों में मंगलवार को महिला पुलिसकर्मी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही थीं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पुलिसकर्मी जैसे ही जाने लगी, तो कुछ छात्राओं ने स्कूल के टॉयलेट के ऊपर एक मनचले युवक के झांकने की शिकायत की. शिकायत पर पुलिसकर्मी जैसे ही टॉयलेट के पास पहुंची तो आरोपी उसकी छत पर बैठा हुआ था. 4 महिला पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी स्कूल के पीछे बाजरे के खेत में कूदकर फरार हो (Youth run away after molesting girls) गया. आरोपी की बाइक और चप्पल बरामद कर ली गई है.
छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी एवं टीम लीडर लतेश कुमारी ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में छात्रा, महिला एवं युवतियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बेटियों को आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों में मुकाबला करने के लिए सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही (Self defense training to girls) थी.
पढ़ें: धौलपुर: महिला और युवतियों को छेड़ रहा था मनचला युवक, भरे बाजार में हुई पिटाई
ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात जब वह जाने लगे, तो कुछ छात्राओं ने उनको बताया कि एक युवक टॉयलेट की छत पर बैठकर झांक रहा है और कंकड़ पत्थर मारता (Youth used to molest girls in school) है. इस पर महिला पुलिसकर्मी ओमवती, मुन्नी चौधरी, सुनीता को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. जहां आरोपी टॉयलेट की छत पर छुप कर बैठा हुआ था. चारों महिला पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगा कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी स्कूल के पीछे के बाजरे के खेत में कूदकर फरार हो गया. टीम लीडर लतेश ने बताया आरोपी की बाइक एवं चप्पल बरामद कर सैंपऊ पुलिस थाने को सुपुर्द कर दी है. घटना के बाद एएसआई फतेह सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी. लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका है.
पढ़ें: राजधानी में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला अरेस्ट
छात्राओं ने संस्था प्रधान को पूर्व में कराई थी शिकायत, नहीं दिया ध्यान: मनचला युवक विगत लंबे समय से छात्राओं को परेशान कर रहा था. वह टॉयलेट की छत पर चढ़कर लेट जाता था. बालिकाएं जैसे ही उसके अंदर जाती, तो ताकझांक करता था. मनचला बालिकाओं पर कंकड़ और पत्थर के टुकड़े भी मारता था. इसे लेकर छात्राओं ने संस्था प्रधान को कई बार शिकायत की थी. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बालिकाओं की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. आरोपी को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है.