धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव सरानी खेड़ा में परिजनों से कहासुनी से नाराज युवक ने कुएं में छलांग (Dholpur Suicide Case) लगा दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय शौकत खान पुत्र नूरी खान निवासी सरानी खेड़ा शुक्रवार रात आगरा से (Youth dies by suicide in Dholpur) मजदूरी कर घर वापस लौट कर आया था. इस दौरान उसकी पत्नी और अन्य परिजनों से घरेलू मसले को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर नाराज होकर शनिवार को युवक ने गांव के बाहर कुएं में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें. Suicide case in Dholpur : मजदूरी कर घर लौटे युवक ने दरवाजे पर लगाया फांसी का फंदा
युवक को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया (Youth Jumped into well in Dholpur) गया. जिन्होंने कुएं से युवक को बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. मौके पर सदर थाना पुलिस भी पहुंची. लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई के लिए मना कर दिया.