धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके की निधारा गांव की पुलिया के पास सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक युवक के भाई ने पुलिस थाना पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक युवक के छोटे भाई मुस्ताक पुत्र अहमद खान निवासी रौंड गली गुमट बाड़ी ने पुलिस थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया हैं कि 15 अप्रैल 2023 की शाम पांच बजे उसका बड़ा भाई 31 वर्षीय अंसार बसेडी से अपनी दुकान बन्द कर बाइक से बाडी के लिए अपने घर आ रहा था. तभी वह कोल्ड और निधारा गांव की पुलिया के बीच पहुंचा तो बाड़ी की तरफ से तेज गति में आ रही बाइक नंबर RJ-11 SN-4957 ने उसके भाई अंसार की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में उसका भाई अंसार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें : Road Accident in Dholpur: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल
रिपोर्ट में बताया हैं कि बाड़ी अस्पताल से उसके घायल भाई को धौलपुर के लिये रेफर कर दिया और धौलपुर से भी उसे उपचार के लिए जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 23 अप्रैल 2023 को उसके भाई अंसार की मौत हो गई. पुलिस थाना सदर बाड़ी के सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.