जयपुर: वर्ष 2024 के अंत में जिस भर्ती परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट अनुपस्थित रहे थे. अब उसी भर्ती परीक्षा में पदों को बढ़ाया जा रहा है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई पशु परिचर भर्ती में 499 पद जोड़े जाएंगे यानी कि अब 5934 पदों की बजाय 6433 पदों पर भर्ती होगी. इसे लेकर जल्द नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1 से 3 दिसंबर के बीच छह पारियों में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इसमें 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, लेकिन इनमें से 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया यानी परीक्षा में महज 59.67 ही उपस्थिति रही. अब परीक्षा के करीब 3 महीने बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा में उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है.
गुड न्यूज....पशु परिचर भर्ती में 499 पद जोड़े जाने हैं अब इस परीक्षा के माध्यम से 6433 पदों पर नियुक्ति होगी, notification जल्दी जारी होगा।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) February 25, 2025
पढ़ें: पशु परिचर भर्ती परीक्षा: 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि पहले पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिनमें 499 पद और जोड़े जा रहे हैं. ऐसे में अब 6433 पदों पर भर्ती होगी. इसे लेकर जल्द नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. ये तोहफा उन अभ्यर्थियों के लिए होगा, जिन्होंने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया.
अभ्यर्थियों का अनुपस्थित रहना निराशाजनक: उन्होंने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में करीब 7 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों का अनुपस्थित रहना निराशाजनक है. जितने अभ्यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित रहे हैं, यदि उतने ही परीक्षा फॉर्म भरते तो बोर्ड ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को उनके गृह जिलों में एडजस्ट कर सकता था. कम केंद्र यानी कम स्कूलों को परीक्षा के लिए बंद करना पड़ता. कम छात्रों की पढ़ाई बाधित होती. कम टीचर्स की वीक्षक के तौर पर ड्यूटी लगानी पड़ती. संसाधनों और लागत की भी बचत होती. उन्होंने कहा कि जितना बड़ा एग्जाम होता है, उतनी बड़ी पेपर लीक और नकल की संभावना होती है. ऐसे में उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि यदि वो किसी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते, तो उसमें आवेदन भी न करें.