ETV Bharat / state

मंत्री दिलावर बोले-कांग्रेस विधायकों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया - MINISTER MADAN DILAWAR

मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. गलती पर माफी मांग लेनी चाहिए. इससे कोई छोटा नहीं हो जाता

Education Minister on Udaipur tour
उदयपुर में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरू करते मंत्री दिलावर (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 4:15 PM IST

उदयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे. पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए योजना शुरू की. साथ ही ​विधानसभा में गतिरोध को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. मंत्री ने दो दिन पहले विधानसभा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मीडिया से चर्चा के दौरान दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक गोविंदसिंह डोटासरा समेत छह विधायक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की टेबल तक पहुंच गए. इसके बाद डोटासरा समेत छह विधायकों को निलंबित किया. डोटासरा ने अभी तक अध्यक्ष से माफी नहीं मांगी है. आज तक किसी ने अध्यक्ष का अपमान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. विधानसभा में गलती होने पर माफी मांग लेनी चाहिए. सदन में माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता. इस घटना से सभी लोग दुखी है.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने विधानसभा परिसर में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि उनका जिक्र यहां नहीं कर सकता. राज्य की धरती पर आज तक विधानसभा आसन का अपमान नहीं किया. पूरी मर्यादा तोड़ दी गई. मैं भी कई बार निलंबित हो चुका हूं, लेकिन जब सदन का आदेश होता है तो माफी भी मांग ली जाती है..

पढ़ें: डोटासरा बोले- ये गोडसे की विचारधारा के लोग, फूट डालो, राज करो की नीति और झूठी खबरें फैलाना बीजेपी की आदत

हादसों से प्रभावित परिवारों के बच्चों की नहीं छूटेगी पढ़ाई: इससे पहले मंत्री दिलावर ने रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों और अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की योजना का उदृघाटन किया. योजना वंडर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन काउंसिल के साझेदारी में शुरू की गई है. मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत संकट के चलते पढ़ाई से वंचित बच्चों की पीड़ा दूर की जाएगी. राज्य सरकार की अभिनव पहल की शुरुआत मेवाड़ की धरा उदयपुर से हुई है.

दिलावर ने कहा कि सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है.कई बार हादसों के चलते माता-पिता की मृत्यु अथवा दिव्यांग होने से पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बच्चों को बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. कई संस्थाएं मुसीबत में घिरे परिवारों को लालच देकर बच्चों को जोड़ लेती हैं. कई बार उनसे भिक्षावृत्ति कराती है तो कई बार धर्मांतरण जैसे कृत्य होते हैं. इस परेशानी को महसूस करते हुए राज्य सरकार ने सीएसआर के जरिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की पहल की. मंत्री ने 21 बच्चों को सांकेतिक रूप से बैंक डायरी व किट वितरित किए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म मुहैया कराई जा रही है. मिड डे मील और दुग्ध योजना जारी है. साइकिल व स्कूटी के साथ लेपटॉप वितरण से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. निराश्रित बच्चों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पालनहार व लाडो योजना चल रही है. उदयपुर जिले के कक्षा 1 से 5 तक के 1.35 लाख विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का 1 लाख रुपए का बीमा किया गया.

घुमन्तू परिवारों के लिए जल्द शुरू होंगे चल विद्यालय : दिलावर ने कहा कि राज्य में निवासरत घुमन्तू परिवारों को निशुल्क भूखण्ड उपलब्ध कराने की पहल मुख्यमंत्री ने की. अब तक 21 हजार परिवारों को भूखण्ड दिए जा चुके हैं. सरकार घुमन्तू परिवारों के बच्चों की शिक्षा को लेकर भी सजग है. प्रदेश में जल्द चल विद्यालय शुरू किए जाएंगे. इनके जरिए घुमन्तू परिवारों के डेरों में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

उदयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे. पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए योजना शुरू की. साथ ही ​विधानसभा में गतिरोध को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. मंत्री ने दो दिन पहले विधानसभा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मीडिया से चर्चा के दौरान दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक गोविंदसिंह डोटासरा समेत छह विधायक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की टेबल तक पहुंच गए. इसके बाद डोटासरा समेत छह विधायकों को निलंबित किया. डोटासरा ने अभी तक अध्यक्ष से माफी नहीं मांगी है. आज तक किसी ने अध्यक्ष का अपमान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. विधानसभा में गलती होने पर माफी मांग लेनी चाहिए. सदन में माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता. इस घटना से सभी लोग दुखी है.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने विधानसभा परिसर में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि उनका जिक्र यहां नहीं कर सकता. राज्य की धरती पर आज तक विधानसभा आसन का अपमान नहीं किया. पूरी मर्यादा तोड़ दी गई. मैं भी कई बार निलंबित हो चुका हूं, लेकिन जब सदन का आदेश होता है तो माफी भी मांग ली जाती है..

पढ़ें: डोटासरा बोले- ये गोडसे की विचारधारा के लोग, फूट डालो, राज करो की नीति और झूठी खबरें फैलाना बीजेपी की आदत

हादसों से प्रभावित परिवारों के बच्चों की नहीं छूटेगी पढ़ाई: इससे पहले मंत्री दिलावर ने रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों और अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की योजना का उदृघाटन किया. योजना वंडर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन काउंसिल के साझेदारी में शुरू की गई है. मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत संकट के चलते पढ़ाई से वंचित बच्चों की पीड़ा दूर की जाएगी. राज्य सरकार की अभिनव पहल की शुरुआत मेवाड़ की धरा उदयपुर से हुई है.

दिलावर ने कहा कि सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है.कई बार हादसों के चलते माता-पिता की मृत्यु अथवा दिव्यांग होने से पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बच्चों को बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. कई संस्थाएं मुसीबत में घिरे परिवारों को लालच देकर बच्चों को जोड़ लेती हैं. कई बार उनसे भिक्षावृत्ति कराती है तो कई बार धर्मांतरण जैसे कृत्य होते हैं. इस परेशानी को महसूस करते हुए राज्य सरकार ने सीएसआर के जरिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की पहल की. मंत्री ने 21 बच्चों को सांकेतिक रूप से बैंक डायरी व किट वितरित किए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म मुहैया कराई जा रही है. मिड डे मील और दुग्ध योजना जारी है. साइकिल व स्कूटी के साथ लेपटॉप वितरण से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. निराश्रित बच्चों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पालनहार व लाडो योजना चल रही है. उदयपुर जिले के कक्षा 1 से 5 तक के 1.35 लाख विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का 1 लाख रुपए का बीमा किया गया.

घुमन्तू परिवारों के लिए जल्द शुरू होंगे चल विद्यालय : दिलावर ने कहा कि राज्य में निवासरत घुमन्तू परिवारों को निशुल्क भूखण्ड उपलब्ध कराने की पहल मुख्यमंत्री ने की. अब तक 21 हजार परिवारों को भूखण्ड दिए जा चुके हैं. सरकार घुमन्तू परिवारों के बच्चों की शिक्षा को लेकर भी सजग है. प्रदेश में जल्द चल विद्यालय शुरू किए जाएंगे. इनके जरिए घुमन्तू परिवारों के डेरों में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.