ETV Bharat / state

धौलपुर: डेढ़ माह पूर्व मारपीट मामले में घायल युवक ने तोड़ा दम, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:36 PM IST

धौलपुर के कंचनपुरा थाना इलाके में डेढ़ माह पूर्व बदमाशों द्वारा मारपीट मामले में घायल युवक की शनिवार देर शाम मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है.

Death in Dhaulpur, Death in a fight
डेढ़ माह पूर्व मारपीट मामले में घायल युवक ने तोड़ा दम

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पूर्व पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक 30 वर्षीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसने जेएनयू हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर में उपचार के दौरान शनिवार की देर शाम दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर जयपुर रविवार को पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डेढ़ माह पूर्व मारपीट मामले में घायल युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते 23 जुलाई 2020 को कंचनपुर थाना इलाके के गांव अतिराज का पुरा निवासी 30 वर्षीय अचल सिंह पुत्र रामवीर सिंह गुर्जर को रास्ते में जरारी मोड़ के पास इनामी बदमाश गब्बर सिंह के भाइयों ने अपने साथियों सहित पकड़ लिया. जहां युवक अचल सिंह की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर पैर में गोली मार दी, जिससे अचल सिंह घायल होकर अचेत हो गया.

पढ़ें- बाड़मेर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से बदमाशों ने चुराई बाइक और 3 लाख रुपए

घटना की सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने घायल अचल सिंह को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. उसके बाद युवक की गंभीर हालत के चलते धौलपुर चिकित्सालय से भी घायल युवक अचल सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिस पर घायल के परिजन घायल अचल सिंह को आगरा एक निजी चिकित्सालय पर ले गए.

पढ़ें- शादी के 8वें महीने पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफन करने वाला कातिल पति गिरफ्तार

युवक की हालत नहीं सुधरने पर उसे जेएनयू हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां अचल सिंह का डेढ़ माह से उपचार चल रहा था. शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतक अचल सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पूर्व पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक 30 वर्षीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसने जेएनयू हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर में उपचार के दौरान शनिवार की देर शाम दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर जयपुर रविवार को पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डेढ़ माह पूर्व मारपीट मामले में घायल युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते 23 जुलाई 2020 को कंचनपुर थाना इलाके के गांव अतिराज का पुरा निवासी 30 वर्षीय अचल सिंह पुत्र रामवीर सिंह गुर्जर को रास्ते में जरारी मोड़ के पास इनामी बदमाश गब्बर सिंह के भाइयों ने अपने साथियों सहित पकड़ लिया. जहां युवक अचल सिंह की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर पैर में गोली मार दी, जिससे अचल सिंह घायल होकर अचेत हो गया.

पढ़ें- बाड़मेर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से बदमाशों ने चुराई बाइक और 3 लाख रुपए

घटना की सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने घायल अचल सिंह को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. उसके बाद युवक की गंभीर हालत के चलते धौलपुर चिकित्सालय से भी घायल युवक अचल सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिस पर घायल के परिजन घायल अचल सिंह को आगरा एक निजी चिकित्सालय पर ले गए.

पढ़ें- शादी के 8वें महीने पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफन करने वाला कातिल पति गिरफ्तार

युवक की हालत नहीं सुधरने पर उसे जेएनयू हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां अचल सिंह का डेढ़ माह से उपचार चल रहा था. शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतक अचल सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.