धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव किलेदार का नगला में 22 वर्षीय युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. युवक नीम के पेड़ पर पशुओं के भोजन के लिए टहनी काटने के लिए चढ़ा था. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को सैपऊ राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बर्न यूनिट रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव किलेदार का नगला निवासी 22 वर्षीय युवक देवेंद्र पुत्र दाताराम जाटव खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था. युवक खेत की मेड पर खड़े नीम के पेड़ के ऊपर चढ़ गया और चारे के लिए पेड़ की टहनियां काटने लगा और पेड़ की टहनियों के बीच से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.
पढ़ें- गहलोत सरकार के 2 साल: मंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने धौलपुर में किया सरकार के कामों का बखान
युवक की चीख-पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और लकड़ियों के जरिए हाईटेंशन लाइन से युवक को अलग कराया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. नाजुक हालत में युवक को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के बर्न यूनिट रेफर कर दिया युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.