ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, गहरे पानी में लगाई थी छलांग - नहाने गए युवक की डूबने से मौत

धौलपुर के बसेड़ी में सरमथुरा के आसरतू तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो (Youth drowned in pond in Dholpur) गई. युवक को तैरना नहीं आता था. उसने सोमवार को तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में छलांग लगा दी. इसके वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

Youth drowned in pond in Dholpur, dead body recovered by police
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, गहरे पानी में लगाई थी छलांग
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 2:57 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी विधानसभा अन्तर्गत सरमथुरा में सोमवार को एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो (Youth drowned in pond in Dholpur) गई. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ 8-10 दिन से रंगाई पुलाई का काम कर रहा था. वह सोमवार को घर जाने की तैयारी कर रहा था.

थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के आसरतू के तालाब में डूबने से मदीना कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय समीर पुत्र नबाब की मौत हो गई. मृतक युवक अपने चार साथियों के साथ तालाब पर नहाने गया था. वह तैरना नहीं जानता था. उसने नहाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी और डूब गया. इससे युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: हादसों से भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक, अजमेर में 10 दिनों में 13 की मौत...अब पंचायतों को होगा एडवाइजरी जारी

देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक युवक 8-10 दिन पहले धौलपुर से मजदूरी करने के लिए सरमथुरा आया था. सोमवार को फ्री होकर तालाब पर नहाने गया था. पुलिस ने मृतक युवक के शव को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी विधानसभा अन्तर्गत सरमथुरा में सोमवार को एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो (Youth drowned in pond in Dholpur) गई. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ 8-10 दिन से रंगाई पुलाई का काम कर रहा था. वह सोमवार को घर जाने की तैयारी कर रहा था.

थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के आसरतू के तालाब में डूबने से मदीना कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय समीर पुत्र नबाब की मौत हो गई. मृतक युवक अपने चार साथियों के साथ तालाब पर नहाने गया था. वह तैरना नहीं जानता था. उसने नहाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी और डूब गया. इससे युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: हादसों से भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक, अजमेर में 10 दिनों में 13 की मौत...अब पंचायतों को होगा एडवाइजरी जारी

देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक युवक 8-10 दिन पहले धौलपुर से मजदूरी करने के लिए सरमथुरा आया था. सोमवार को फ्री होकर तालाब पर नहाने गया था. पुलिस ने मृतक युवक के शव को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.