धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में आज सुबह कट्टे के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो (Youth death in Dholpur) गई. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया.
सहायक उपनिरीक्षक सुमेरसिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर परिजनों के साथ धौलपुर से लौट रहे 19 वर्षीय मृतक युवक सचिन मीणा के शव को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: करौली में डूबने से दो की मौत, सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की गई जान
वहीं, घटना को लेकर मृतक के पिता रामविलास मीणा ने तहरीर रिपोर्ट थाने में पेश की है. इसमें बताया गया है कि उसका पुत्र खेत पर सरसों की फसल कटाई के दौरान लोडेड हथियार का ट्रिगर दबा सेल्फी ले रहा (selfie with illegal weapon) था. इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.