धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के रंजीतपुरा गांव में बुधवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth committed suicide in Dholpur) ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के बाद मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
आत्महत्या को लेकर कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि रंजीतपुरा गांव के राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलने से मौत हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर बसई नवाब की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक दिहाड़ी मजदूर था. वह रोज की तरह मंगलवार रात को घर आकर सो गया. सुबह जब परिवार वाले जागे तो उन्हें युवक का शव दरवाजे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.
पढ़ें: Dholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज