धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के ओडेला रोड पर एक युवक को स्थानीय लोगों ने युवती को मोबाइल नंबर देते हुए पकड़ लिया. युवती के साथ महिला और स्थानीय लोगों ने युवक की थप्पड़ और चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. युवक की पिटाई का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर, मामले की खबर पर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई और पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक करौली जिले के मंडरायल निवासी 26 साल का युवक धौलपुर शहर में आया हुआ था. बताया जा रहा है युवक का किसी युवती से शादी का रिश्ता तय हुआ था. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से रिश्ता टूट गया. रिश्ता टूटने के बाद भी युवक उसी युवती से मिलने के लिए आया था. शहर के ओडेला रोड पर युवती बाजार में बुजुर्ग महिला के साथ जा रही थी. इसी दौरान युवक युवती के पास पहुंच गया और मोबाइल नंबर अपना देकर उसका लेने की कोशिश करने लगा. इसका विरोध युवती और उसके साथ बुजुर्ग महिला ने किया.
यह भी पढ़ें: कोटा में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान युवती के साथ मौजूद महिला ने चप्पल उतारकर युवक की धुनाई कर दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने भी थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला और स्थानीय लोग युवक की थप्पड़ एवं चप्पलों से पिटाई करने लगे. इस दौरान घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया. युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की खबर पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर थाने पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि अभी तक परिवादी पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है. जैसी तहरीर दी जाएगी, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.