बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी एरिया में अवैध चंबल बजरी खनन की रोकथाम के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान नए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में चल रहा है.
धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के सुपरविजन में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर अवैध बजरी लेकर भाग रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें अवैध चंबल बजरी भरी हुई थी, वहीं बाइक सवार की बाइक टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा : अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार
बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि बाड़ी सर्किल के वृत्ताधिकारी सीओ राजेंद्र सिंह डागुर और बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के थानाधिकारी सीआई रूप सिंह के निर्देश पर गश्त हो रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के इमली चौक गुमट में बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे अवैध चंबल बजरी रेता से भरे हुए ट्रैक्टर चालक आकाश पुत्र भोगी राम गुर्जर (19) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गांव लाइक का पुरा थाना सदर बाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर लगे युवक का मेडिकल भी करवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्जकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.