धौलपुर. शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ज्ञान संकल्प में धौलपुर अव्वल रहा है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा ने कहा कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में कम समय में ही जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए हैं. कोरोना काल में पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है और पढ़ाई प्रभावित हुई है उसकी पूर्ति के लिए इस प्रकार की पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न बैंक मील का पत्थर साबित होगी.
पढ़ें: सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया आसाराम एंजियोग्राफी से मुकरा, भेजा गया जेल
उन्होंने विषय विशेषज्ञों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रश्न बैंक निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं और तय समय में प्रश्न बैंक का निर्माण करें ताकि समय पर बच्चों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हमारे संभागीय आयुक्त पीसी बेरबाल ने भी हमारे जिले के विशेषज्ञों द्वारा गत वर्ष में प्रकाशित की गई प्रश्न बैंक निर्माण की सराहना की उसका भी उल्लेख किया और कहा कि इस बार की प्रश्न बैंक का निर्माण नवाचार के रूप में उत्कृष्ट रूप से किया जाए.
सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रश्न बैंक निर्माण में सभी विषय विशेषज्ञ अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाना सुनिश्चित करें ताकि सही तरह से प्रश्न बैंक का प्रकाशन किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान बनाई है. इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है. शैक्षणिक नवाचारी शृंखला में प्रश्न बैंक विद्यालयों हेतु सही समय पहुंचे इसके लिए हमें अपनी भागीदारी करना सुनिश्चित करें. एसीबीईओ नरेश जैन ने प्रश्न बैंक निर्माण की बारीकियों से रूबरू कराया और कहा कि प्रश्न बैंक निर्माण में ब्लू प्रिंट एवं निर्धारित पाठ्यक्रम का विशेष ध्यान रखा जाए.