धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर कुम्हेरी गांव के पास रविवार रात अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसको देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया. वहीं पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के तर्रेणा गांव निवासी 30 साल हरिराम तूड़ी के फड़ पर पर मजदूरी करता था.
ये पढ़ेंः स्पेशल: 'झींगा' चली विदेश की ओर, 60 किसानों ने करीब 350 टन की पैदावार
मृतक के परिजनों ने बताया युवक सोमवार रात कुम्हेरी गांव के पास हाईवे पर होटल पर खाना खाने के लिए जा रहा था. जिसमें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उधर हादसे को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
ये पढ़ेंः CM गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने Tweet कर दी मकर संक्रांति की बधाई
दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना से परिजनों को अवगत कराया. जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.