ETV Bharat / state

धौलपुर: महिलाओं ने सर्राफा की दुकान से करीब 10 लाख के आभूषण किए पार, CCTV में कैद हुई वारदात

धौलपुर के मनिया कस्बे में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर कुछ महिलाएं एक दुकान पर आभूषण खरीदने गई थीं. ऐसे में उन लोगों में से एक महिला दुकान पर ही हाथ साफकर फरार हो गई.

सर्राफा दुकान से चोरी  आभूषण की हुई चोरी  सर्राफा व्यापारी से धोखाधड़ी  क्राइम न्यूज  दुकान से आभूषण हुआ चोरी  dholpur news  crime news  Jewelery theft  Theft from bullion shop  Bullion merchant fraud
CCTV में कैद हुई वारदात...
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:32 PM IST

धौलपुर. मनिया कस्बे में सोमवार दोपहर को एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में आभूषण खरीदते वक्त एक शातिर महिला ने 200 ग्राम सोने और चांदी के आभूषणों से भरे डिब्बे को पार कर दिया. करीब आधा दर्जन महिलाएं सर्राफा व्यापारी की दुकान पर आभूषण खरीदने आई थीं. वारदात को अंजाम देकर महिलाएं फरार हो गईं. घटना की जानकारी जैसे ही सर्राफा विक्रेता को हुई तो उसके होश उड़ गए. आभूषणों का डिब्बा कांच की दराज से गायब था. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में पंक्ति के आखिरी छोर पर बच्चे को लेकर बैठी महिला ने आभूषणों के डिब्बे को पार किया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को घटना से अवगत करवा दिया है.

CCTV में कैद हुई वारदात...

दरअसल, पूरा मामला यूं घटित हुआ कि मनिया कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार दोपहर को करीब आधा दर्जन महिलाएं सर्राफा व्यापारी उमेश बंसल की दुकान पर आभूषण खरीदने आई थी. सभी महिलाएं व्यापारी के कांच के काउंटर के सामने बैठ गईं. महिला कस्टमर को सराफा विक्रेता दराज से आभूषण निकालकर दिखाने लगा. पंक्ति के आखिरी छोर पर एक महिला बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई थी. शातिर महिला आभूषणों के डिब्बे को निकालने की फिराक में थी. आभूषण विक्रेता की नजर जैसे ही महिला से विपरीत दिशा में गई, इसी दौरान घात लगाकर खड़े होकर महिला ने आभूषणों से भरे डिब्बे को पल भर में पार कर दिया. आभूषणों के डिब्बे को गुप्त स्थान पर रखकर महिला पुनः उसी स्थान पर बैठ गई. उसके बाद कुछ समय तक आभूषण विक्रेता महिलाओं को आभूषण दिखाता रहा, उसके बाद महिलाएं फरार हो गईं.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने नामचीन बेकरी पर मारा छापा, मिला एक्सपायरी डेट का सामान

महिलाओं के फरार हो जाने के बाद आभूषण विक्रेता ने जैसे ही दराज के अंदर झांककर देखा तो आभूषणों का करीब दो सौ ग्राम भार का डिब्बा गायब था, जिससे सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए. वारदात की खबर मार्केट में फैल गई. सर्राफा व्यापारी की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में महिला गिरोह की करतूत कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में पंक्ति में आखिरी छोर पर बच्चे को गोद में लेकर बैठी महिला ने आभूषणों के डिब्बे को पार किया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने बताया घटना पर स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया है. उधर, मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने अभी तक पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है. लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा निजी स्तर पर महिलाओं की तलाश की जा रही है.

धौलपुर. मनिया कस्बे में सोमवार दोपहर को एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में आभूषण खरीदते वक्त एक शातिर महिला ने 200 ग्राम सोने और चांदी के आभूषणों से भरे डिब्बे को पार कर दिया. करीब आधा दर्जन महिलाएं सर्राफा व्यापारी की दुकान पर आभूषण खरीदने आई थीं. वारदात को अंजाम देकर महिलाएं फरार हो गईं. घटना की जानकारी जैसे ही सर्राफा विक्रेता को हुई तो उसके होश उड़ गए. आभूषणों का डिब्बा कांच की दराज से गायब था. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में पंक्ति के आखिरी छोर पर बच्चे को लेकर बैठी महिला ने आभूषणों के डिब्बे को पार किया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को घटना से अवगत करवा दिया है.

CCTV में कैद हुई वारदात...

दरअसल, पूरा मामला यूं घटित हुआ कि मनिया कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार दोपहर को करीब आधा दर्जन महिलाएं सर्राफा व्यापारी उमेश बंसल की दुकान पर आभूषण खरीदने आई थी. सभी महिलाएं व्यापारी के कांच के काउंटर के सामने बैठ गईं. महिला कस्टमर को सराफा विक्रेता दराज से आभूषण निकालकर दिखाने लगा. पंक्ति के आखिरी छोर पर एक महिला बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई थी. शातिर महिला आभूषणों के डिब्बे को निकालने की फिराक में थी. आभूषण विक्रेता की नजर जैसे ही महिला से विपरीत दिशा में गई, इसी दौरान घात लगाकर खड़े होकर महिला ने आभूषणों से भरे डिब्बे को पल भर में पार कर दिया. आभूषणों के डिब्बे को गुप्त स्थान पर रखकर महिला पुनः उसी स्थान पर बैठ गई. उसके बाद कुछ समय तक आभूषण विक्रेता महिलाओं को आभूषण दिखाता रहा, उसके बाद महिलाएं फरार हो गईं.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने नामचीन बेकरी पर मारा छापा, मिला एक्सपायरी डेट का सामान

महिलाओं के फरार हो जाने के बाद आभूषण विक्रेता ने जैसे ही दराज के अंदर झांककर देखा तो आभूषणों का करीब दो सौ ग्राम भार का डिब्बा गायब था, जिससे सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए. वारदात की खबर मार्केट में फैल गई. सर्राफा व्यापारी की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में महिला गिरोह की करतूत कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में पंक्ति में आखिरी छोर पर बच्चे को गोद में लेकर बैठी महिला ने आभूषणों के डिब्बे को पार किया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने बताया घटना पर स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया है. उधर, मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने अभी तक पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है. लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा निजी स्तर पर महिलाओं की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.