ETV Bharat / state

धौलपुर में ईमित्र की दुकान पर रुपए निकालने गई महिला गायब, परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज - धौलपुर में ई मित्र पर गई महिला गुमशुदा

धौलपुर में ई-मित्र दुकान पर रुपए निकालने गई 42 वर्षीय महिला की लापता होने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

ईमित्र की दुकान पर गई महिला लापता, Woman went to e-Mitra shop missing
ईमित्र की दुकान पर गई महिला लापता
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:24 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव गोगली निवासी 42 वर्षीय महिला सैपऊ कस्बे में ई-मित्र की दुकान पर रुपए निकालने आई थी. देर शाम तक महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कस्बे में तलाश किया. महिला का सुराग नहीं लगने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना हाजा निवासी 42 वर्षीय महिला सुमननिया पत्नी दौलत राम निवासी गोगली रविवार को रविवार को गांव से कस्बे में ई-मित्र की दुकान पर रुपए निकालने आई थी. देर शाम तक महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन महिला की तलाश करने से सैपऊ कस्बे पहुंच गए.

परिजनों ने कस्बे के अंदर सभी ईमित्र संचालकों की दुकानों की तलाश की, लेकिन महिला का सुराग नहीं लग सका. जिसे परिजनों की चिंता है और अधिक बढ़ गई. परिजनों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने महिला के फोटो और अन्य पहचान पत्र से संबंधित सामग्री लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

उधर पुलिस ने बताया परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है. महिला के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं. पुलिस टीम गठित कर महिला की तलाश की जा रही है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव गोगली निवासी 42 वर्षीय महिला सैपऊ कस्बे में ई-मित्र की दुकान पर रुपए निकालने आई थी. देर शाम तक महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कस्बे में तलाश किया. महिला का सुराग नहीं लगने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना हाजा निवासी 42 वर्षीय महिला सुमननिया पत्नी दौलत राम निवासी गोगली रविवार को रविवार को गांव से कस्बे में ई-मित्र की दुकान पर रुपए निकालने आई थी. देर शाम तक महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन महिला की तलाश करने से सैपऊ कस्बे पहुंच गए.

परिजनों ने कस्बे के अंदर सभी ईमित्र संचालकों की दुकानों की तलाश की, लेकिन महिला का सुराग नहीं लग सका. जिसे परिजनों की चिंता है और अधिक बढ़ गई. परिजनों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने महिला के फोटो और अन्य पहचान पत्र से संबंधित सामग्री लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

उधर पुलिस ने बताया परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है. महिला के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं. पुलिस टीम गठित कर महिला की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.