धौलपुर : धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सनोरा गैंदा के पुरा में बीती रात को एक 35 वर्षीय महिला छत पर मोबाइल से बात करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण छत से नीचे गिर गई. घटना के होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों और परिजनों ने मिल कर महिला को नाजुक अवस्था में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहां महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गांव सनोरा गैंदा के पुरा में 35 वर्षीय सलीमन और पत्नी निजाम अपने मकान की छत पर मोबाइल से बात कर रही थी. बात करते समय महिला छत पर टहल रही थी. इसी दौरान महिला को आभास नहीं हुआ और उसका पैर दीवार के पिछे की तरफ चला गया, जिससे महिला मकान के पिछे की ज़मीन पर गिर गई.
वहीं महिला के गिरने की आवाज और चीख-पुकार सुनकर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने महिला को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला के गंभीर चोटें होने पर महिला को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.