धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके शेरगढ़ किले के पास जंगल में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का शव बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ, मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. मृतका का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक शहर के खिड़की मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय अधेड़ महिला महादेवी पत्नी रामकिशन बीती रात घर से अचानक गायब हो गई थी. जिसकी परिजन काफी तलाश कर रहे थे. लेकिन मंगलवार को महिला का शव शेरगढ़ किले के पास जंगल में बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला.
पढ़ें- चूरू: पत्नी से विवाद के बाद पति ने किया खुदकुशी का प्रयास
स्थानीय लोगों को महिला का शव बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया, तो मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मौका मुआयना किया. मृतका की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना के परिजनों को अवगत कराया. जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों से मिली जानकारी में अधेड़ महिला के पति की 5 वर्ष पूर्व भी मौत हो चुकी है. जिससे महिला मानसिक रूप से काफी परेशान चल रही थी. उधर, पुलिस ने मृतका अधेड़ का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.