धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव सांदरा में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब 35 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा कर मामले से पीहर पक्ष को अवगत कराया.
प्रकरण में सदर थाना प्रभारी बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव सांदरा में 35 वर्षीय विवाहिता मोनिका पत्नी लट्टू राम का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूल रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें- जयपुर: कोटपूतली हाईवे पर ट्रक-बस की भिड़ंत, ड्राइवर समेत 3 घायल
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया. घटना से पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. पुलिस ने बताया मृतका के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस ने बताया मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक गृह क्लेश से आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. मृतका के पीहर पक्ष द्वारा जैसी तहरीर पेश की जाएगी उसी के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.