धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव हरकन्द का पुरा में पशुओं का चारा लेकर लौट रही महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई (Woman dies due scorching grip high tension line). हादसे में महिला गभीर रूप से झुलस गई. महिला को परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय नर्मदा पत्नी दशरथ गुर्जर खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. परिजनों ने बताया चारा लेकर घर के लिए नर्मदा रवाना हुई. लेकिन रास्ते में गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने से महिला की चीख-पुकार निकल गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है.
पढ़े:बहरोड़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, टला हादसा