धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शुक्रवार को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर (Wife lover beats up husband in Dholpur) पति की पिटाई करा डाली. पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दिल्ली के रहने वाले पीड़ित बबलू ने बताया कि वर्ष 2008 में हरियाणा की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी. जिससे उसे एक बेटी और बेटा है. उसके पड़ोस में रहने वाले धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के एक युवक से पत्नी के शारीरिक संबंध हो गए थे. मार्च 2022 में पत्नी का प्रेमी उसकी बेटी-बेटा एवं पत्नी को भगा कर ले गया जिसे लेकर दिल्ली में मामला दर्ज कराया था. दिल्ली पुलिस ने पत्नी और आशिक व दोनों बच्चों को उज्जैन से दस्तयाब किया था.
पढ़ें. Kota Knife Attack: ऑटो चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से वार, घटना सीसीटीवी में कैद
12 साल के पुत्र के सामने पत्नी और उसके प्रेमी ने अश्लील हरकतें भी की थी जिसका दिल्ली पॉक्सो कोर्ट में मामला भी चल रहा है लेकिन पत्नी पुत्र को साथ ले आई. नादनपुर पुलिस थाने में पीड़ित पति ने पुत्र को अपने साथ ले जाने की गुहार लगाई थी. नादनपुर पुलिस ने 12 साल के मासूम को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया. बाल कल्याण समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित को देखते हुए बाल संप्रेषण गृह भेजने के आदेश जारी कर दिए. बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजने के बाद पति ने फिर से बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चे को पाने की गुहार लगाई. इससे बौखला कर पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की पिटाई करा दी. पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है. पति-पत्नी का दिल्ली के न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है. धौलपुर में हुए घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.