ETV Bharat / state

धौलपुरः मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी का घर गिरा, दंपति की मौत, बेटा और मजदूर घायल - dholpur news

धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में मकान की नींव खुदाई के समय पड़ोसी का घर भरभरा कर गिर गया, जिससे पड़ोसी के घर में मौजूद दंपति की मौत हो गई. वहीं उनका बेटा और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
पड़ोसी का मकान भरभरा कर ढहा
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:40 PM IST

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब मंगलवार को कस्बे में मकान के लिए नींव की खुदाई करते समय पड़ोसी का मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें पड़ोसी के घर में मौजूद एक महिला समेत दो पुरुष और खुदाई कर रहा मजदूर नींव में दब गया.

स्थानीय ग्रामीणों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं चार जने मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर मलवा हटाने का रेस्क्यू चलाया. करीब 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों घायलों को बाहर निकाल लिया गया.

पड़ोसी का मकान भरभरा कर ढहा

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां चारों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

पढें: लॉकडाउन की पालना ही देश प्रेम, घरेलू नौकरों पर रियायत नहीं तो लगेगा पापः प्रताप सिंह खाचरियावास

जानकारी के मुताबिक कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में अजमेर सिंह जाटव मकान निर्माण के लिए मजदूरों द्वारा बुनियाद की खुदाई करा रहा था. बुनियाद की खुदाई कराते समय पड़ोसी राम खिलाड़ी का मकान भरभरा कर ढह गया, जिसके मलबे के नीचे रामखिलाड़ी उसकी पत्नी कंपूरी पुत्र बबलू और बुनियाद की खुदाई कर रहा राकेश दब गया.

मकान के भरभरा कर गिर जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर लोगों की चीख पुकार निकल गई. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मलबे के नीचे से चारों घायलों को बाहर निकाल लिया.

पढ़ेंः झुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive

उधर मामले की सूचना पाकर स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को पुलिस और ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां सभी घायलो की बेहद गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 58 वर्षीय राम खिलाड़ी एवं 55 वर्षीय कपूरी की उपचार के दौरान मौत हो गई । पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं, जिनका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर मृतक दंपति के पुत्र की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. एक घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब मंगलवार को कस्बे में मकान के लिए नींव की खुदाई करते समय पड़ोसी का मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें पड़ोसी के घर में मौजूद एक महिला समेत दो पुरुष और खुदाई कर रहा मजदूर नींव में दब गया.

स्थानीय ग्रामीणों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं चार जने मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर मलवा हटाने का रेस्क्यू चलाया. करीब 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों घायलों को बाहर निकाल लिया गया.

पड़ोसी का मकान भरभरा कर ढहा

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां चारों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

पढें: लॉकडाउन की पालना ही देश प्रेम, घरेलू नौकरों पर रियायत नहीं तो लगेगा पापः प्रताप सिंह खाचरियावास

जानकारी के मुताबिक कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में अजमेर सिंह जाटव मकान निर्माण के लिए मजदूरों द्वारा बुनियाद की खुदाई करा रहा था. बुनियाद की खुदाई कराते समय पड़ोसी राम खिलाड़ी का मकान भरभरा कर ढह गया, जिसके मलबे के नीचे रामखिलाड़ी उसकी पत्नी कंपूरी पुत्र बबलू और बुनियाद की खुदाई कर रहा राकेश दब गया.

मकान के भरभरा कर गिर जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर लोगों की चीख पुकार निकल गई. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मलबे के नीचे से चारों घायलों को बाहर निकाल लिया.

पढ़ेंः झुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive

उधर मामले की सूचना पाकर स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को पुलिस और ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां सभी घायलो की बेहद गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 58 वर्षीय राम खिलाड़ी एवं 55 वर्षीय कपूरी की उपचार के दौरान मौत हो गई । पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं, जिनका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर मृतक दंपति के पुत्र की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. एक घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.