धौलपुर. जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक की. जिसमें उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं के उपार्जन हेतु वर्तमान में जिले में क्रय केंद्र बनाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, बनाए गए केंद्रों को राज्य क्रय एजेंसियों, भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के मध्य आवंटन किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वार होने वाली खरीद ई-मित्रा और अन्य एजेंसियों, तिलम संघ से होने वाली खरीद का पंजीकरण कार्य खरीद केंद्रों पर 12 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा.
साथ ही राज्य में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर संबंधित जनप्रतिनिधि, कास्तकार और खरीद करने वाली संस्थाएं समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में भाग लेना सुनिश्चित करें. ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर आपसी समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान किया जा सके.
धौलपुर : आधार सीडिंग के कार्य में जिला प्रदेश में आया प्रथम पायदान पर
धौलपुर में मंगलवार को मुख्य सचिव ने वन नेशन वन राशन कार्ड आधार सीडिंग में जिले में किए गए कार्यों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य जिलों को धौलपुर जिले के मॉडल को अपना कर आधार सीडिंग का कार्य कराया जाए.