ETV Bharat / state

भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर, निचले ग्रामीण इलाकों में चौकसी बढ़ी

धौलपुर से लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर मॉनिटरिंग की जा रही है. चंबल नदी के खतरे के निशान से ऊपर जाते ही गांव को खाली करवाया जाएगा. वहीं, बारिश के कारण सिरोही के चार बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं.

Water Level of Chambal River Rising
धौलपुर से लगातार हो रही बारिश
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:51 PM IST

धौलपुर. जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. धौलपुर समेत हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद काली सिंध, पार्वती, परवन नदी और कोटा बैराज से पानी अब चंबल नदी में आना शुरू हो चुका है. वर्तमान में चंबल नदी 129.30 मीटर के निशान पर बह रही है. चंबल नदी में पानी का स्तर 129.79 मीटर पर पहुंचते ही वार्निंग लेवल (Water Level of Chambal River Rising) शुरू हो जाता है. इसके अलावा 130.79 मीटर पर जल स्तर के पहुंचते ही नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाती है.

चंबल नदी का बढ़ता जलस्तर निचले क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है. धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने निचले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. निचले इलाके के गांवों में पटवारी और गिरदावर निरंतर नजर बनाए हुए हैं. चंबल नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही निचले इलाके के गांव को खाली (Flood Like situation in Dholpur) कराया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है.

भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर

पढ़ें. भारी बारिश से चम्बल नदी उफान पर, खतरे के निशान से महज 0.79 मीटर दूर

पिछले साल बारिश के मौसम में चंबल नदी का जलस्तर करीब 145 मीटर पहुंच गया था. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से 30 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. जिसके कारण हजारों लोग फंस गए थे और प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू किया था.

सिरोही में चार बांध ओवरफ्लो: बीते 24 घंटे से सिरोही में भी झमाझम बारिश हो रही है. जिले के आबूरोड तहसील में सबसे ज्यादा 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया. वहीं जिले के चार बांध चनार, बगेरी, भुला और वालोरिया ओवरफ्लो चल रहे हैं. सिरोही में सबसे कम 12 एमएम इसके साथ ही शिवगंज (Dams Overflow in Sirohi) में 55 एमएम, देलदर तहसील में 80 एमएम, पिण्डवाड़ा में 18 एमएम और रेवदर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

धौलपुर. जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. धौलपुर समेत हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद काली सिंध, पार्वती, परवन नदी और कोटा बैराज से पानी अब चंबल नदी में आना शुरू हो चुका है. वर्तमान में चंबल नदी 129.30 मीटर के निशान पर बह रही है. चंबल नदी में पानी का स्तर 129.79 मीटर पर पहुंचते ही वार्निंग लेवल (Water Level of Chambal River Rising) शुरू हो जाता है. इसके अलावा 130.79 मीटर पर जल स्तर के पहुंचते ही नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाती है.

चंबल नदी का बढ़ता जलस्तर निचले क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है. धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने निचले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. निचले इलाके के गांवों में पटवारी और गिरदावर निरंतर नजर बनाए हुए हैं. चंबल नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही निचले इलाके के गांव को खाली (Flood Like situation in Dholpur) कराया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है.

भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर

पढ़ें. भारी बारिश से चम्बल नदी उफान पर, खतरे के निशान से महज 0.79 मीटर दूर

पिछले साल बारिश के मौसम में चंबल नदी का जलस्तर करीब 145 मीटर पहुंच गया था. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से 30 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. जिसके कारण हजारों लोग फंस गए थे और प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू किया था.

सिरोही में चार बांध ओवरफ्लो: बीते 24 घंटे से सिरोही में भी झमाझम बारिश हो रही है. जिले के आबूरोड तहसील में सबसे ज्यादा 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया. वहीं जिले के चार बांध चनार, बगेरी, भुला और वालोरिया ओवरफ्लो चल रहे हैं. सिरोही में सबसे कम 12 एमएम इसके साथ ही शिवगंज (Dams Overflow in Sirohi) में 55 एमएम, देलदर तहसील में 80 एमएम, पिण्डवाड़ा में 18 एमएम और रेवदर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.