धौलपुर. जिले की बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 पंचायत का मतदान सोमवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया. एक पंचायत का चुनाव नामांकन के दौरान निर्विरोध हो चुका है. गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुजूम देखा गया. इस बार खासकर चुनाव में युवा प्रत्याशी दावेदार बनकर सामने आए हैं. मतदान केंद्रों पर महिलाएं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि जिले की बाड़ी और सैपऊ पंचायत समिति में 2 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण में बाड़ी पंचायत समिति का चुनाव सोमवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया. जो देर शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी तादाद में सशक्त बल तैनात किया है. इस बार चुनाव में सशस्त्र महिला कमांडो भी तैनात की गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं देखने को मिल रही.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया पंचायती राज चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक संपन्न कराया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह बना हुआ है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को खड़े करने के लिए गोले बनाए गए. लेकिन सामाजिक दूरी नहीं देखने को मिली.