ETV Bharat / state

धौलपुर में ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ये की मांग

धौलपुर में बुधवार को ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है.

धौलपुर में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, Villagers handed over memo in Dholpur
धौलपुर में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:25 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घड़ी खिराना के ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है.

धौलपुर में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

पंचायती राज विभाग की ओर से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय से दूर कुंजी का नगला गांव में कराया जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण महिला और पुरुषों ने बताया कि हाल ही में हुए नवीन परिसीमन में घड़ी खिराना गांव को नवीन ग्राम पंचायत घोषित किया था. पंचायत का चुनाव होकर गांव की सरकार भी बन चुकी है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत मुख्यालय से दूर गांव कुंजी का नगला में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि सर्कुलर के मुताबिक पंचायत मुख्यालय पर ही भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण होता है. जिससे पंचायत के कामकाज संचालित होते हैं. उन्होंने बताया ग्राम पंचायत घड़ी खिराना के नजदीक गांव दादर, मुशलपुर, हरिराम का पुरा, बरपुरा और भारे का पुरा नजदीक है. पंचायत मुख्यालय इन सभी गांव के मध्य में मौजूद है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पंचायती राज विभाग पंचायत मुख्यालय से दूर गांव कुंजी का नगला में सरकारी संस्थाओं का निर्माण करा रहा है.

पढ़ेंः HC ने रिश्वत मामले में निलंबित तत्कालीन बारां कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका की खारिज

ग्रामीणों ने बताया समस्या को लेकर पूर्व में जिला परिषद, जिला कलेक्टर और पंचायती राज विभाग को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. सैकड़ों की तादात में बुधवार को ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर को फिर से शिकायत पत्र दिया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर ही भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है. उसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन ने समस्या का हल नहीं निकाला, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

धौलपुर. जिले के बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घड़ी खिराना के ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है.

धौलपुर में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

पंचायती राज विभाग की ओर से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय से दूर कुंजी का नगला गांव में कराया जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण महिला और पुरुषों ने बताया कि हाल ही में हुए नवीन परिसीमन में घड़ी खिराना गांव को नवीन ग्राम पंचायत घोषित किया था. पंचायत का चुनाव होकर गांव की सरकार भी बन चुकी है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत मुख्यालय से दूर गांव कुंजी का नगला में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि सर्कुलर के मुताबिक पंचायत मुख्यालय पर ही भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन का निर्माण होता है. जिससे पंचायत के कामकाज संचालित होते हैं. उन्होंने बताया ग्राम पंचायत घड़ी खिराना के नजदीक गांव दादर, मुशलपुर, हरिराम का पुरा, बरपुरा और भारे का पुरा नजदीक है. पंचायत मुख्यालय इन सभी गांव के मध्य में मौजूद है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पंचायती राज विभाग पंचायत मुख्यालय से दूर गांव कुंजी का नगला में सरकारी संस्थाओं का निर्माण करा रहा है.

पढ़ेंः HC ने रिश्वत मामले में निलंबित तत्कालीन बारां कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका की खारिज

ग्रामीणों ने बताया समस्या को लेकर पूर्व में जिला परिषद, जिला कलेक्टर और पंचायती राज विभाग को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. सैकड़ों की तादात में बुधवार को ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर को फिर से शिकायत पत्र दिया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर ही भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है. उसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन ने समस्या का हल नहीं निकाला, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.