धौलपुर. सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव गढ़ाखोह में जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पिछले 6 माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन करेंगे.
गर्मी के सीजन की शुरूआत होते ही जिले में पेयजल किल्लत शुरू हो गई है. खासकर डांग क्षेत्र में पानी की समस्या अधिक गहराने लगी है. पेयजल समस्या से परेशान सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव गढ़ाखोह के ग्रामीणों ने शनिवार को उपखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया पानी की किल्लत उनके लिए पिछले 6 महीने से अधिक देखी जा रही है. जलदाय विभाग की ओर से गांव में नलों के भी कनेक्शन दिए गए हैं लेकिन जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति नहीं दी जा रही है. रात्रि 8 से 10 बजे तक ग्रामीण पानी आने का इंतजार करते हैं. मजबूरी में ग्रामीणों को पानी पैसों से टैंकरों की ओर से खरीदा जा रहा है. पानी के अभाव में दैनिक कामकाज के साथ मवेशी पालन के लिए समस्या अधिक जटिल हो गई है.
यह भी पढ़ें. रिश्वत में 'अस्मत' मांगने वाला पूर्व RPS अधिकारी कैलाश बोहरा सेवा से बर्खास्त
ग्रामीणों ने बताया पिछले 6 महीने से समस्या अधिक उत्पन्न हो गई है. समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय उपखंड प्रशासन समेत जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. लिहाजा, गर्मी के सीजन में ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.